Hisar News: हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी राम निवास राड़ा के विरोध में आया सैनी समाज

0
3
हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी राम निवास राड़ा के विरोध में आया सैनी समाज
Hisar News: हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी राम निवास राड़ा के विरोध में आया सैनी समाज

कांग्रेस प्रत्याशी के सैनी सभा ट्रस्ट पर कब्जा करने से नाराज है सैनी समाज
Hisar News (आज समाज) हिसार: सैनी सभा ट्रस्ट पर परिवार सहित कब्जा करने के विरोध सैनी समाज ने हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी राम निवास राड़ा का चुनाव में बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। आज हिसार में हुई सैनी न्याय संघर्ष समिति की बैठक में समाज के लोगों ने यह फैसला लिया है। इससे पहले सैनी समाज के लोगों ने बैठक कर सैनी सभा ट्रस्ट को भंग कर नए सिरे से चुनाव करवाने का निर्णय लिया था, जिसको लेकर सभा के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी राम निवास राड़ा को 48 घंटे का समय दिया था। सभा ने चार दिन कांग्रेस प्रत्याशी के जवाब का इंतजार किया। लेकिन राम निवास राड़ा ने ट्रस्ट को भंग करने से मना करते हुए एक ऐसे व्यक्ति को ट्रस्ट का प्रधान बना दिया जिस पर पहले से ही केस चल रहा है। इसलिए सभा ने चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राम निवास राड़ा के बहिष्कार का निर्णय लेते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की बात कही है।

क्योंकि सैनी समाज नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनता देखना चाहता है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी राम निवास राड़ा के बेटे रोहित राड़ा ने बैठक करने वालों को चुनिंदा लोग बताया है और कहा है कि यह समाज में रोड़ा अटकाने वाले लोग हैं।

18 सितंबर को हुई थी सैनी सभा की बैठक

सैनी न्याय संघर्ष समिति के प्रधान महेंद्र सैनी ने बताया कि समिति ने फैसला लिया है कि इन चुनाव में नायब सैनी का समर्थन किया जाएगा क्योंकि वह समाज से हैं और समाज को राजनीतिक दृष्टि से आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। सैनी ने कहा कि सैनी न्याय संघर्ष समिति में कांग्रेस सहित सभी दलों के लोग शामिल हैं जो रामनिवास राड़ा की कार्यप्रणाली और इनके ट्रस्ट पर कब्जे से नाराज हैं। वह इन चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी का बहिष्कार करेंगे।

सैनी न्याय संघर्ष समिति ने समस्त सैनी समाज से अनुरोध किया कि वे इस निर्णय का सम्मान करें और समाज की प्रगति के लिए नायब सैनी को अपना समर्थन दें। इससे पहले 18 सितंबर को हिसार के सब्जी मंडी पार्क में सैनी समाज की बैठक हुई थी और चेतावनी दी गई कि यदि सैनी सभा ट्रस्ट के चुनाव नए सिरे से नहीं करवाए गए और इसमें नए मेंबर शामिल नहीं किए गए तो पूरा समाज चुनाव में रामनिवास राड़ा का बहिष्कार करेगा।

ये भी पढ़ें : Himachal Weather : बारिश थमने के बाद भी पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी

ये भी पढ़ें : Himachal News : पांगी घाटी के लोगों ने मांगा अलग विधानसभा क्षेत्र