Sain Samaj Mahendragarh : अपनी मांगों को लेकर सैन समाज ने एसडीएम व विधायक को सौंप ज्ञापन

0
262
 एसडीएम सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपते सैन समाज के लोग।
 एसडीएम सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपते सैन समाज के लोग।
  • 4 दिसंबर को सैन जयंती पर सरकार करे राज्य स्तरीय अवकाश की घोषणा – सैन समाज

Aaj Samaj (आज समाज),Sain Samaj Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सैन समाज महेंद्रगढ़ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को एसडीएम सुरेन्द्र सिंह और स्थानीय विधायक राव दान को ने ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान हरियाणा सैन कोर कमेटी सदस्य अंकित सैन ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी ओबीसी की लिस्ट में हजाम, नाई हटाकर केवल सैन टाइटल से संबोधित किया जाए और इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया जाए। सैन समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को संत शिरोमणि सैन महाराज की जयंती मनाई जाती है जिसमे संत शिरोमणि सैन जी महाराज की वाणी का उल्लेख गुरु ग्रंथ साहिब में भी है। इस लिए 4 दिसंबर सैन जयंती पर राज्य स्तरीय अवकाश की घोषणा की जाये ।

इस अवसर पर अन्य लोग उपस्थित थे

इस अवसर पर हरियाणा सैन कोर कमेटी सदस्य अंकित सैन, पवन सैन, जितेन्द्र,सैन, रामकिशन सैन, बिजपाल सैन, सैन समाज प्रधान सुंदर सैन, राधेश्याम सैन, ओमप्रकाश सैन, राजेश कुमार सैन, दौलत सैन, बजरंग सैन, धर्मपाल सैन, किशोरी सैन मोहल्ला ढाणी, रामकिशन सैन, पवन सैन, गिरवर सैन, योगेश सैन, कपिल सैन एवं समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Festival of Rakshabandhan : इस दिन बंधेगी भाई की कलाई में राखी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें : Health Department Mahendragarh : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए 1 से 25 सितंबर तक होगा साइक्लोथोन का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook