Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी

0
122
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी
  • बांग्लादेश का रहने वाला है शरीफुल
  • बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था

Saif Ali Khan Health Updates, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सुत्रों के मुताबिक वह थोड़ी देर में घर के लिए निकलेंगे। अभिनेता पर पिछले सप्ताह गुरुवार अलसुबह मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद (Mohammad Shariful Islam Shahjad) नाम के शख्स ने बांद्रा स्थित गुरुशरण अपार्टमेंट (Gurusharan Apartment) में उनके घर में घुसकर चाकू से कई वार कर दिए थे।

यह भी पढ़ें :  Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान की सेहत पर डॉक्टर ने दी जानकारी, जानें अस्पताल से कब होंगे डिस्चार्ज?

चोरी के इरादे से घर में घुसा था मोहम्मद शहजाद

पुलिस की शुरुआती जानकारी के अनुसार आरोपी शरीफुल चोरी करने के इरादे से 16 जनवरी की रात को करीब 2:00 बजे सैफ के घर में घुसा था। सैफ ने हमलावर को रोकने के लिए उससे हाथापाई की और इस दौरान उसने कई वार करके एक्टर को बुरी तरह जख्मी कर दिया था। जख्मी हालत में सैफ अली खान आटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें रीढ़ की हड्डी और गले में गंभीर चोटें आई थीं।

यह भी पढ़ें :Saif Ali Khan को अस्पताल पहुंचाने वाले Auto Driver को ईनाम में मिली इतनी रकम

सूत्रों के अनुसार अस्पताल में अभी कागजी कार्यवाही चल रही है और फिलहाल सैफ हास्पिटल में ही हैं। उनके साथ उनकी मां शर्मिला टैगोर और बेटी सारा अली खान हैं। पत्नी करीना कपूर सैफ से मिलकर घर रवाना हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार सैफ का फॉर्च्यून हाइट्स इमारत में कार्यालय है और अब वह वहां रहेंगे। उनका सामान बांद्रा स्थित गुरुशरण अपार्टमेंट फॉर्च्यून हाइट्स इमारत में शिफ्ट किया गया है।

पुलिस ने आज तड़के सीन रीक्रिएट किया

इससे पहले आज तड़के मुंबई पुलिस आरोपी शरीफुल को साथ लेकर सैफ के अपार्टमेंट में क्राइम सीन रीक्रिएट करने पहुंची थी। शरीफुल को सोमवार आधी रात के बाद लॉकअप से निकालकर लाया गया था। इसके बाद उसे उसी तरह बैग पीठ पर पहनाया गया जिस तरह उसने वारदात वाले दिन पहना था। फिर आरोपी को सोसाइटी में ले जाया गया। पुलिस के अनुसार हमलावर बाथरूम की खिड़की से सैफ के घर घुसा था और वारदात को अंजाम देने के बाद यहीं से वह बाहर भी निकला। शरीफुल 5 दिन के पुलिस रिमांड पर है। उसे मुंबई पुलिस ने गत शनिवार देर रात गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया है कि आरोपी बांग्लादेश है और वह वहां कुश्ती का खिलाड़ी था।

यह भी पढ़ें : Saif Ali Khan: अभिनेता पर हमला करने वाले को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, आरोपी विजय दास बांग्लादेशी