Sahyog Charitable Trust Panipat, ट्रेन हादसे में दोनों टांगे गंवाने वाले युवक को हाथ रिक्शा भेंट की

0
361
Sahyog Charitable Trust Panipat
Sahyog Charitable Trust Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Sahyog Charitable Trust Panipat: करीब 2 महीने पहले पानीपत से कुछ युवक माता वैष्णो देवी की यात्रा पर गए थे, वहां से वापिसी आते हुए एक ट्रेन हादसे में तहसील कैंप के रहने वाले युवक पवन कि दोनों टांगे कट गई थी। पानीपत आने के बाद इस युवक का एक निजी अस्पताल में इलाज हुआ, जिसके बाद पिछले लगभग डेढ़ महीने से यह युवक घर से बाहर कही जा नहीं पा रहा था। जैसे ही इसकी सूचना सहयोग परिवार को मिली, तुरंत ही सहयोग परिवार के सदस्यों ने एक हाथ रिक्शा ले उनके घर जा कर भेंट की। Sahyog Charitable Trust Panipat

 

Sahyog Charitable Trust Panipat
Sahyog Charitable Trust Panipat

हेल्प लाइन 82784-00021, 82785-00021 पर करें सम्पर्क

सहयोग परिवार पानीपत में पिछले काफी समय से दिव्यांगों व जरूरतमंदों को व्हीलचेयर व हाथ रिक्शा भेंट कर रहा है। संस्थापक गौरव लीखा ने साथ ही यह अपील भी की कि अगर आपकी जानकारी में कोई भी इस प्रकार का जरूरतमंद दिव्यांग होता है, जिसकी आर्थिक स्थिति उसको व्हीलचेयर या हाथ रिक्शा लेकर देने की नहीं होती, तो सहयोग परिवार उस जरूरतमंद के घर तक यह सामान पहुंचाएगा या कोई किसी दिव्यांग के लिए हाथ रिक्शा या व्हील चेयर भेंट करना चाहता हो तो हेल्प लाइन नम्बर 82784-00021 82785-00021 पर सम्पर्क कर सकते है। इस मौके पर गौरव लीखा, मोहित बजाज रचित जग्गा, पंकज दुआ, मनोज रहेजा, आशु दुआ आदि साथी मौजूद रहे। Sahyog Charitable Trust Panipat