Sahyog Charitable Trust, जरूरतमंद दिव्यांग को हाथ रिक्शा भेंट की

0
350
Sahyog Charitable Trust
Sahyog Charitable Trust
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Sahyog Charitable Trust: शहर की हरिबाग कॉलोनी निवासी एक युवक को हाथ रिक्शा भेंट की गई। मंगलवार सुबह सहयोग परिवार के सदस्य ज्ञान अरोड़ा के पास एक व्यक्ति का फोन आया कि उनकी कॉलोनी एक दिव्यांग युवक है व उसके दोनों टांगे नहीं हैं, वह कहीं भी आने-जाने से लाचार है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। तुरंत ही सहयोग परिवार के सदस्यों ने एक हाथ रिक्शा लेकर उसे भेंट की। सहयोग परिवार पानीपत में पिछले काफी समय से दिव्यांगों व जरूरतमंदों को व्हीलचेयर व हाथ रिक्शा भेंट कर रहा है। Sahyog Charitable Trust
संस्थापक गौरव लिखा ने साथ ही यह अपील भी की कि अगर आपकी जानकारी में कोई भी इस प्रकार का जरूरतमंद दिव्यांग होता है, जिसकी आर्थिक स्थिति उसको व्हीलचेयर या हाथ रिक्शा लेकर देने की नहीं होती तो, सहयोग परिवार उस जरूरतमंद के घर तक यह सामान पहुंचाएगा या कोई किसी दिव्यांग के लिए हाथ रिक्शा या व्हील चेयर भेंट करना चाहता हो तो हमारे हेल्प लाइन नम्बर 82784-00021 82785-00021पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस मौके पर मोहित बजाज रचित जग्गा, पंकज दुआ अमित गोयल, मनोज रहेजा, आशु दुआ आदि साथी मौजूद रहे। Sahyog Charitable Trust