Sahityak Aaj Tak : साहित्य सभा कैथल के कहानीकार किन्शुक गुप्त्वा को आज तक ने किया सम्मानित

0
156
डाॅ० किंशुक गुप्ता को सम्मानित करते अतिथि-गण।
डाॅ० किंशुक गुप्ता को सम्मानित करते अतिथि-गण।
  • पचास हज़ार रुपये का मिला पुरस्कार

Aaj Samaj (आज समाज), Sahityak Aaj Tak, मनोज वर्मा, कैथल:
साहित्य सभा कैथल से जुड़े युवा चिकित्सक एवं कहानीकार डाॅ० किंशुक गुप्ता को उनके कहानी-संग्रह यह दिल है कि चोर दरवाज़ा के लिये आज तक युवा साहित्य जागृति उदीयमान लेखक सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया।

डाॅ० किंशुक गुप्ता को यह सम्मान इंडिया टुडे पत्रिका एवं आज तक न्यूज़ चैनल ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी, वाइस चेयरपर्सन कल्ली पुरी और लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के कर-कमलों से प्राप्त हुआ।डाॅ० किंशुक गुप्ता को पचास हज़ार रुपये की राशि पुरस्कार-स्वरूप प्राप्त हुई।

इस अवसर पर लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि साहित्य अपने समय को दर्ज़ करता है और समाज को रास्ता दिखाता है।डाॅ० किंशुक गुप्ता की इस उपलब्धि पर साहित्य सभा व नगर कैथल में प्रसन्नता का वातावरण बना हुआ है और उन्हें बधाइयाँ मिल रहीं हैं।