Sahil Khan Wedding: बॉलीवुड एक्टर साहिल खान ने अपनी दूसरी शादी की खबर से फैंस को तगड़ा सरप्राइज दे दिया है! ‘स्टाइल’ और ‘Xcuse Me’ जैसी फिल्मों से पॉपुलर हुए साहिल खान ने 9 फरवरी 2025 को बेलारूस की खूबसूरत मॉडल मिलेना एलेक्जेंड्रा (Milena Alexandra) से शादी रचा ली,
लेकिन इसका ऐलान उन्होंने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर किया। उनकी इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर फैंस दंग रह गए हैं।
बुर्ज खलीफा में हुई शाही शादी
साहिल खान ने अपनी शादी दुबई के बुर्ज खलीफा में बेहद भव्य अंदाज में सेलिब्रेट की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिनमें शानदार डेकोरेशन, एक्स्ट्रावैगेंट वेडिंग केक और रोमांटिक वाइब्स नजर आ रही हैं। खास बात यह रही कि उनका वेडिंग केक व्हाइट रोजेज और खूबसूरत फ्लावर्स से सजा हुआ था,
जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। साहिल ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा – “मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण केक…” फैंस लगातार इस शाही शादी की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
कौन हैं साहिल खान की दूसरी पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा?
View this post on Instagram
मिलेना एलेक्जेंड्रा बेलारूस (यूरोप) की रहने वाली हैं। वह साहिल खान से 26 साल छोटी हैं और पहले एक स्टूडेंट थीं।साहिल ने खुलासा किया कि उनकी पढ़ाई उनके रिलेशनशिप के दौरान पूरी हुई थी। इससे पहले, साहिल खान ने 2004 में एक्ट्रेस निगार खान से शादी की थी, लेकिन 2005 में उनका तलाक हो गया।
फैंस ने बरसाया प्यार
जैसे ही साहिल खान ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं, सोशल मीडिया पर फैंस की बधाइयों की बौछार होने लगी। एक फैन ने लिखा – “वाह! आपको जीवनभर खुशियों और प्यार भरा जीवन मिले।” दूसरे फैन ने कमेंट किया – “साहिल भाई, शादी की और तस्वीरें शेयर करो, हमें आपको दूल्हे के रूप में देखना है!” कई यूजर्स ने हार्ट और फायर इमोजी के साथ उनकी नई जिंदगी की शुरुआत पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
वर्कफ्रंट पर क्या कर रहे हैं साहिल खान?
साहिल खान ने ‘स्टाइल’, ‘Xcuse Me’, ‘डबल क्रॉस’, ‘अलादीन’, और ‘रामा – द सेवियर’ जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, फिल्मों से दूरी बनाने के बाद उन्होंने फिटनेस इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया और कई जिम और सप्लीमेंट ब्रांड्स लॉन्च किए। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी फिटनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं।