Sahil Bhatta Company: ठंड आए निजात पाने के लिए कमरे में गैस जलाकर खुद को सेंक रहा था युवक,लगी आग,हुई मौत

0
187
गैस की आग में एक युवक जिन्दा जला
गैस की आग में एक युवक जिन्दा जला

Aaj Samaj (आज समाज), Sahil Bhatta Company, इंद्री,25 जनवरी, इशिका ठाकुर:
गैस की आग में एक युवक जिन्दा जला,मौके पर हुई मौत। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला में पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया।

करनाल के कस्बे इंद्री के गांव खेड़ी मान सिंह में साहिल भट्टा कम्पनी में रात को सो रहे एक मजदुर की गैस की आग लगने से मजदुर आग में पूरी तरह से झुलस कर जिंदा जल गया, कमरे रखा सभी सामान व् चरपाई भी जल गयी। आग में ज़िंदा जलने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच शुरू कर दी है। एफएसल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य भी जुटाए.

मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय दीपक निवासी वाराणसी उत्तर प्रदेश जो की साहिल भट्टा कम्पनी में कुछ दिन पहले मजदूरी का काम करने के लिए आया था। जेसे ही देर रात को अपने बंद कमरे में गैस जलाकर सेख रहा था अचनाक कपड़ो में आग लग गयी और दीपक आग की चपेट में आ गया जिसकी मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक दीपक के परिजनों को सुचना दे दी है। शव को कल्पना चावला में पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है।

इंद्री थाना प्रभारी अजैब सिंह का कहना है की साहिल भट्टा कंपनी से सुचना मिली थी की एक व्यक्ति ने आत्म हत्या कर ली है और बाद में पता लगा की दीपक की आग में जलने से मौत हुई जो की सारी रात आग में जलता रहा है एक एक दुर्घटना थी,मृतक के परिजनों को सुचना दे दी गयी है दीपक के शव को करनाल के कल्पना चावला में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, वही शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस हर पहलुओं से मामले की जाँच कर रही है।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 25 Jan 2024 : आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है,पढ़े राशिफल

यह भी पढ़ें  : Prerna Utsav-2024: जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में हुआ प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook