आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। करनाल की नवचेतना संस्था द्वारा राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के साहिल अमन व छात्रा जिज्ञासा ने तृतीय स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। बुधवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों का कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही उन्होंने कॉलेज की प्राध्यापिका आस्था गुप्ता को बधाई दी।
ढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए
कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि करनाल की नवचेतना संस्थान द्वारा पानीपत व करनाल ज़िले के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें आर्य कॉलेज के 3 विद्यार्थियों साहिल बीएससी अंतिम वर्ष, अमन बीकॉम द्वितीय वर्ष व बीए द्वितीय वर्ष की जिज्ञासा ने भाग लिया व अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को ट्रॉफी के साथ साथ 11, ग्यारह सौ-11, ग्यारह सौ रुपया की नक़द राशि भी नवचेतना संस्था द्वारा दी गई। डॉ. गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल