• सफाई योद्धा कर रहे है प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सफल : गजेंद्र सलूजा
Aaj Samaj (आज समाज),Sahayog Association,पानीपत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छ भारत मिशन का आह्वान किया था साथ ही हर घर शौचालय अभियान चलाया तथा  जिस से देश में स्वच्छता के प्रति एक अदभुद जागृति आई। सफाई योद्धा प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल कर रहे है। ये शब्द भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रदेश प्रमुख गजेंद्र सलूजा ने तहसील कैंप सहयोग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहे। गजेंद्र सलूजा ने कहा की महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाई योद्धाओं के चरण धोए थे जो उनके सफाई योद्धाओं के प्रति सच्ची श्रद्धा तथा सम्मान को दर्शाता है।

अपने आस पास सफाई के प्रति जागरूक रहना चाहिए

गजेंद्र सलूजा ने कहा की सफाई भगवान का दूसरा रूप है हमे अपने आस पास सफाई के प्रति जागरूक रहना चाहिए। गजेंद्र सलूजा ने सहयोग एसोसिएशन की तरफ से पुष्प माला पहनाकर तथा मिठाई भेंट कर सफाई योद्धाओं का सम्मान किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने पर सहयोग एसोसिएशन के प्रधान कमल गंभीर, सरपरस्त हरीश वोहरा, महासचिव राजीव कुमार, उप प्रधान ज्ञान चंद, सदस्य सुशील शर्मा बर्तन वाले तथा संजय वर्मा एवं दयानंद खूंगेर ने गजेंद्र सलूजा का फूल माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए सहयोग एसोसिएशन के प्रधान कमल गंभीर ने कहा की भविष्य में भी सहयोग एसोसिएशन सफाई योद्धाओं का सम्मान करती रहेगी। यदि सफाई योद्धाओं को कोई दिक्कत होगी तो एसोसिएशन उनकी पूरी मदद करेगी।