सहारनपुर: जिलाधिकारी कार्यालय पहुच लगाई रिजल्ट सही करने की गुहार

0
488

दीपांशु शर्मा, सहारनपुर:
सहारनपुर में आज कुछ छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर उनकी अंक तालिका में व प्रमोट को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा है, आपको बता दे कि कुछ समय पहले कोरोना महामारी के चलते सभी छात्रों ने अपने घरों पर रहकर ही आनलाइन था

जिसके माध्यम से शिक्षा ग्रहण की, और महामारी अधिक होने के चलते बोर्ड परीक्षा नहीं हो पाई जिसके कारण सरकार ने सभी बच्चों को 10वी,11वी सहित 12 के हाफर्ली के आधार पर बच्चो को नम्बर देकर प्रमोट किया है, लेकिन बच्चे को 10वी के 30% 12वी के 30% और 12 हाफर्ली के 40% को मिलाकर रिजल्ट घोषित किया था लेकिन कुछ छात्र ऐसे हैं जिनके रिजल्ट में नंबरों के स्थान पर और प्रमोट लिखा गया है, जिसमे आज गुरु नानक इंटर कॉलेज की छात्राएं जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची और एक शिकायती पत्र देकर रिजल्ट को सही कराने की मांग की है, उनका कहना है कि अन्यथा उनका यह पूरा साल खराब हो जाएगा।