सहारनपुर: डेंगू , मलेरिया से बचाव के लिए नगर निगम ने कसी कमर

0
409

दीपांशु शर्मा, सहारनपुर:
डेंगू और मलेरिया के प्रकोप से सहारनपुर के लोगों को बचाने के लिए नगर निगम ने कमर कसते हुए सफाई और फॉगिंग के अलावा युद्ध स्तर पर एंटी लार्वा, चूना व मेलाथियान का छिड़काव शुरू कराया है। विशेषकर जल भराव वाले क्षेत्रों में बड़े वाहनों से छिड़काव कराया जा रहा है। बरसात में डेंगू , मलेरिया और टायफाइड बुखार अक्सर लोगों को अपना शिकार बनाता है। इस प्रकोप से महानगर के लोगों को बचाने के लिए नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के आदेश पर नगर निगम ने महानगर में युद्ध स्तर पर एंटी लार्वा, चूना व मेलाथियान के छिड़काव का अभियान चलाया है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि बुखार के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टायफाइड, डेंगू और मलेरिया बुखार से शहर के लोगों को बचाने तथा अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए पूरे महानगर में विशेष साफ सफाई व फॉगिंग अभियान के अलावा एंटी लार्वा, चूना व मेलाथियान का छिड़काव कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि चूूंकि डेगू का लार्वा साफ पानी पर पैदा होता है, इसलिए जल भराव वाले क्षेत्रों में विशेष रुप से चार वाहन छिड़काव के लिए लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त महानगर की सभी कॉलोनियों में करीब 150 छोटी हाथ मशीनों से भी छिड़काव कराया जा रहा है। मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर के मुताबिक सैनेटाइजर का छिड़काव करने वाले चार बड़े वाहन जलभराव वाले ़क्षेत्रों में एंटी लार्वा छिड़काव के लिए लगाए गए हैं। मानकमऊ, नंदपुरी, रामविहार, धोबीवाला, दिल्ली रोड, देवली, बेहट रोड, सड़क दूधली, चक हरेटी आदि में बड़े वाहनों से छिड़काव कराया गया है, और अभी छिड़काव का कार्य लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि महाड़ी क्षेत्र में भी एंटी लावा, चूना, मेलाथियान छिड़काव के अलावा विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया है। उन्होंने बताया कि रोस्टर के अनुसार हर रोज शाम को फॉगिंग भी करायी जा रही है।