सहारनपुर: धार्मिक स्थल से कब्जा हटाने की मांग

0
409

दीपांशु शर्मा, सहारनपुर:
सहारनपुर में आज बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकतार्ओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को थाना रामपुर मनिहारान सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम छिदबना में हिंदू समाज के धार्मिक स्थल को अन्य समाज के लोगों द्वारा कब्जा मुक्त कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने बताया कि ग्राम छिदबना में हिंदू समाज के धार्मिक स्थल को कुछ अन्य समाज के लोगों द्वारा कब्जा किया गया है। जिसमें कुछ दिन पहले बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने हकीकत नगर धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन कर तुरंत धार्मिक स्थल से कब्जा हटाने की मांग की थी। जिसको लेकर आज जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द धार्मिक स्थल को कब्जा मुक्त कराया जाए अन्यथा बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद आंदोलन कर धार्मिक स्थल को स्वयं कबजा मुक्त कराने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान बजरंग दल के मेरठ प्रांत संयोजक विकास त्यागी ब्लोपासना मेरठ प्रांत प्रमुख कपिल महानगर संयोजक सागर भारद्वाज मौजूद रहे।