सहारनपुर : फछऊ के कार्यकतार्ओं द्वारा भाईचारा सम्मेलन का आयोजन

0
371

दीपांशु शर्मा, सहारनपुर :
राष्ट्रीय लोकदल द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में भाईचारे सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है उसी के तहत सहारनपुर में हर विधानसभा में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता भाईचारे समर्थन कर रहे हैं,सहारनपुर हकीकत नगर धरना स्थल पर महिलाओं सहित सैकड़ों कार्यकतार्ओं ने एकत्र होकर भाईचारे सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष राव केसर सलीम ने बताया कि इस भाईचारे सम्मेलन का आयोजन पर उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है,

और इस भाईचारे सम्मेलन का मकसद है कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी द्वारा हिंदू मुस्लिम भाईचारे को बांटकर राजनीति कर रही है जबकि राष्ट्रीय लोकदल शुरू से ही सभी जातियों को मिलाकर भाईचारे के साथ काम कर रही है और आगे भी भाईचारे के साथ ही काम किया जाएगा उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी लगातार चुनाव नजदीक आते ही हिंदू मुस्लिम की राजनीति खेलना शुरू कर देती है और राष्ट्रीय लोकदल इस भाईचारा सम्मेलन के साथ लोगों को बता देना चाहते हैं कि वह सब एक है।