Saha News : सावन माह में गोकलगढ़ मंदिर में शिवलिंग का होता है अद्भुत श्रृंगार 

0
152
Saha News : सावन माह में गोकलगढ़ मंदिर में शिवलिंग का होता है अद्भुत श्रृंगार 
Saha News : सावन माह में गोकलगढ़ मंदिर में शिवलिंग का होता है अद्भुत श्रृंगार 
  • शिव की पूजा से दूर होते है सब कष्ट : पं. राजेंद्र पुरी

Saha News | साहा | शुभम मुलाना | सावन माह में भक्त भगवान शिव की आराधना विभिन्न तरीको से करते है। इस कड़ी में बराडा उपमंडल के गाँव गोकलगढ़ में अनोखे ढंग से शिवलिंग का श्रृंगार किया जाता है। मंदिर के मुख्य् पुजारी पंडित राजेंद्र पुरी ने बताया कि सावन महीने में मंदिर में विशेष पूजा की जाती है। इसके अलावा सावन माह के हर सोमवार को शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया जाता है।

Saha News : सावन माह में गोकलगढ़ मंदिर में शिवलिंग का होता है अद्भुत श्रृंगार 

जिसमे शिवलिंग के चारो तरफ गुलाब व अन्य फूल, कोल्डड्रिंक, चॉकलेट, बिस्कुट चिप्स के पैकेट लगाए जाते हैँ। सभी सामग्री से शिवलिंग का अद्भुत श्रृंगार किया जाता है। श्रृंगार के दौरान बच्चों में ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है। श्रृंगार के बाद भोलेनाथ का कीर्तन होता है जिसमें पुरे गाँव से भारी संख्या में महिलाएं शामिल होकर भोलेनाथ का गुणगान करती है। शाम को आरती होती है। उसके बाद शिवलिंग के श्रृंगार में शामिल कोल्ड्रिंक्स व अन्य खानपान की चीजें श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में बांटी जाती है।

हर सोमवार को 2 किवंटल दूध की खीर का भंडारा लगाया जाता है। राजिंदर पुरी ने कहा कि भगवान शिव की पूजा से सभी कष्ट दूर होते हैं। इस अवसर पर गुजरात से पंडित सुमित रावल को विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए बुलाया गया है। राजिंदर पुरी ने कहा कि भगवान शिव का स्वरूप बहुत सुंदर है, उसकी सुंदरता के लिए ही यह श्रृंगार किया जाता है। शिवरात्रि पर उज्जैन की तरह भस्माआरती की जाती है और घी, गन्ने का रस, पंचामृत और गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है। शिवरात्रि पर प्रसाद वितरण किया जाता है। यह सारा कार्यक्रम पुरे गाँव के सहयोग से होता है। इस अवसर पर निशु, ख़ुशी, महक, शानू, जागृति, नितिका, यशवी, सानिया, सागर, आशीष, धृति, मानवी, मनन, तनवी समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरि सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ने मानव चौक पर वाटर कूलर लगवाया