Saha News : गोकलगढ़ पंचायत की जमीन में पेड़ों की एक करोड़ 55 लाख 5 हजार रुपए की लगी बोली

0
173
Saha News : गोकलगढ़ पंचायत की जमीन में पेड़ों की एक करोड़ 55 लाख 5 हजार रुपए की लगी बोली
पेड़ों की बोली में भाग लेते लोग 

Saha News | साहा : 16 जुलाई (शुभम मुलाना) साहा ब्लॉक के गांव गोकलगढ़ में बीते सोमवार को पंचायती जमीन में लगे हुए पेड़ों की बोली करवाई गई। गांव की इस पंचायती जमीन में पिछले 10-15 सालों से काफी संख्या में पेड़ लगे हुए थे। इस जमीन में लगे पेड़ों की बोली के लिए गांव के सरपंच विकास शर्मा ने कई अखबारों में सूचना दी गई थी।इस जमीन में लगे पेड़ों की अबकी बार बोली एक करोड़ 55 लाख 5 हजार की लगी है। जबकि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अनुसार इन पेड़ों की वॉल्यूम 23 लाख 62 हजार लगाई थी । जोकि अबकी बार 6 से 7 गुना ज्यादा बढ़ी।

जानकारी देते सरपंच विकास शर्मा व ग्राम सचिव नीरज

गोकलगढ़ गांव के सरपंच विकास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव की पंचायती जमीन में पिछले कई सालों से पेड़ लगे हुए थे इन पेड़ों की बोली देने के लिए हरियाणा सरकार के नियम अनुसार अंबाला जिला के जिला उपायुक्त को पेड़ों की बोली करवाने के लिए फाइल को लगाया गया था । पेड़ों की बोली लगाने के लिए कईं ठेकेदारों ने भाग लिया और अबकी बार  पंचायती जमीन में लगे पेड़ों की बोली  6 से 7 गुना बढ़कर लगी है।

सरपंच विकास शर्मा ने बताया कि पेड़ों की हुई आमदनी से गांव के कई रुके हुए कार्यों को करवाया जाएगा जिससे कि गोकलगढ़ गांव की छवि में सौंदर्य करण को लाया जाएगा। बोली देने के समय पर बीडीपीओ कार्यालय की तरफ से पंचायत सेक्रेटरी नीरज, ने बताया कि पेड़ों की बोली देने के लिए लगभग 160 की संख्या में ठेकेदारों ने भाग लिया,गांव के सरपंच विकास शर्मा, गांव के सभी पंचायत मैंबर और गांव के लोग इस मौके पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Congress News : विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा में हुड्डा को मिलेगी खुली छूट

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 32 भारी वाहनों के चालान