Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग सहारनपुर के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता विकास खण्ड गंगोह, गुड छप्पर रोड स्थित राजीव मेमोरियल इंस्टीट्यूट में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नानौता एवं खण्ड विकास अधिकारी नानौता मनोज कुमार सागर की देखरेख में किया गया। युवा कल्याण खेल कूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ में अक्षित पंडित प्रथम, भवानी द्वितीय व सागर कुमार प्रजापति (उम्मेदगढ़)ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समारोह में आये अतिथियों ने खेल कूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।