Jind News: जींद के सागर लाठर ने नेशनल पैरा एथलेटिक्स सीनियर चैंपियनशिप में जीते 2 मेडल

0
105
Jind News: जींद के सागर लाठर ने नेशनल पैरा एथलेटिक्स सीनियर चैंपियनशिप में जीते 2 मेडल
Jind News: जींद के सागर लाठर ने नेशनल पैरा एथलेटिक्स सीनियर चैंपियनशिप में जीते 2 मेडल

चेन्नई में आयोजित हुई थी 23वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स सीनियर चैंपियनशिप
पीडब्ल्यूडी बीएंडआर में बेलदार के पद पर कार्यरत है सागर
Jind News (आज समाज) जींद: जिले के कस्बे जुलाना निवासी सागर लाठर ने नेशनल पैरा एथलेटिक्स सीनियर चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो मेडल पर कब्जा किया। सागर लाठर ने पहले शॉट पुट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद इसी प्रतियोगिता के दूसरे इवेंट में डिस्कस थ्रो में भाग लिया। इस इवेंट में सागर ने सिल्वर मेडल जीता। यह प्रतियोगिता चेन्नई में आयोजित की गई थी। सागर जुलाना के वार्ड-2 के रहने वाले है। यह प्रतियोगिता 17 से 20 फरवरी तक चली।

जिसमें सीनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉटपुट इवेंट में देश भर से 15 खिलाड़ी भाग ले रहे थे। सागर लाठर वर्तमान में पीडब्ल्यूडी बीएंडआर में बेलदार लगे हुए हैं। जींद की रॉयल स्पोर्ट्स एकेडमी में तैयारी कर रहे हैं। सागर ने अपनी सफलता के लिए मेहनत के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के अधिकारियों का आभार जताया है।

नेशनल गेम्स में जीत चुके गोल्ड मेडल

सागर लाठर अब सितंबर माह में दिल्ली में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए ट्रायल के लिए क्वालीफाई हो गए हैं। सागर लाठर इससे पहले एशियन गेम्स 2023 में चाइना में भी भाग ले रहे थे और वहां चौथी पॉजिशन मिली थी। 2022 और 2023 में नेशनल गेम्स में सागर लाठर गोल्ड मेडलिस्ट रहे।

पहले कबड्डी खेलते थे सागर

सागर लाठर ने बताया कि वह पहले कबड्डी खेलते थे, लेकिन 17 साल की उम्र में ही एंजरी की वजह से कबड्डी का खेल छूट गया। इसके बाद सागर ने हार नहीं मानी और शॉट पुट की तैयारी शुरू कर दी। एक साल के अभ्यास के बाद ही सागर ने नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया। इसके बाद शॉटपुट के साथ-साथ डिस्कस थ्रो का भी सागर अभ्यास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें  : हरियाणा की 40 मंडियों में खुलेंगी अटल किसान-मजदूर कैंटीन