Safety Week-2023 In PRPC : पीआरपीसी में उद्देश्यपूर्ण ढंग से सुरक्षा सप्ताह-2023 का शुभारंभ

0
142
Safety Week-2023 In PRPC
Aaj Samaj (आज समाज),Safety Week-2023 In PRPC,पानीपत : 13 दिसंबर 2001 को संसद की रक्षा करते हुए शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में 13 से 19 दिसंबर तक सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। जिसका शुभारंभ कार्यकारी निदेशक एम.एल. डहरिया द्वारा उपस्थित मुख्य-महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, ऑफिसर्स एसोसिएशन ,कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों, सी.आई.एस.एफ. डिप्टी कमांडेंट और उनकी टीम की उपस्थिति में कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाने के साथ किया। इसके साथ ही डहरिया और मुख्य-महाप्रबंधकगणों द्वारा सुरक्षा मुद्दों को लेकर जागरूकता और सुरक्षा सप्ताह के विषय “सुरक्षा का आश्वासन” पर 12 पोस्टर्स का अनावरण किया गया। इससे पहले डहरिया को सी.आई.एस.एफ. के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस अवसर पर डहरिया ने 13 दिसंबर 2001 को अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हमें कॉर्पोरेट की संपत्ति और इसके लोगों की सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं करना चाहिए। इसलिए हम सभी को इसकी सुरक्षा के लिए हर पल सतर्क रहना होगा। पीआरपीसी देश की महत्वपूर्ण एवं बहुमूल्य संपत्ति है हम इसकी सुरक्षा को ओर मजबूत करेंगे । डहरिया ने कंप्यूटर सिस्टम पर संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा के लिए उचित और बेहतर तरीकों के उपयोग पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसमें पासवर्ड नीति, मैलवेयर, फ़िशिंग आदि शामिल हैं। उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा कि हम पीआरपीसी की सुरक्षा को लगातार मजबूत कर रहे हैं। और सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा प्रदान की गई सेवाएं वास्तव में सराहनीय हैं।