• ब्लैक स्पॉट पर तुरंत प्रभाव से कार्य करने के दिए निर्देश
  • सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की अनुपालना सुनिश्चित करें अधिकारी : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज), District Road Safety Committee,नारनौल : उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय नारनौल में डिस्ट्रिक्ट रोड सेफ्टी कमेटी तथा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान डीसी ने बिंदुवार सभी ब्लैक स्पॉट की समीक्षा की।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग की तरफ से 50 मुख्य स्थान पर चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट पर तुरंत प्रभाव से कार्य करने के निर्देश दिए। शहर के बाईपास पर सभी चौराहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य स्थान पर रेड लाइट के प्रावधान करने के भी निर्देश दिए।

सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगने वाले स्कूलों के आसपास साइनेज बोर्ड लगाए जाएं और जरूरत अनुसार स्पीड ब्रेकर का निर्माण भी करवाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की अनुपालना के लिए लगातार स्कूल बसों की चेकिंग की जाए। रोड पर ट्रैफिक पुलिस भी लगातार स्कूल बसों पर निगरानी रखें। यह सुनिश्चित करें कि सभी स्कूल बसों के चालक ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे अगर जिला में कहीं भी किसी चालक द्वारा बरती गई लापरवाही को देखते हैं, तो तुरंत प्रभाव से संबंधित स्कूल के प्रबंधक को सूचित करें। इसके लिए सभी स्कूल बसों के पीछे नंबर भी दिया गया है।

नारनौल शहर में महेंद्रगढ़ रोड पर बने जरूरत से ज्यादा कट को बंद करने के निर्देश दिए। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए की बाईपास पर कुलताजपुर रोड पर कई स्कूल लगते हैं। ऐसे में इस बाईपास की सुरक्षित क्रॉसिंग के लिए अधिकारी मौके पर जाकर योजना बनाएं।

इस मौके पर एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, एसडीएम नारनौल डा. जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज, नगराधीश मंजीत सिंह, डीएसपी महेंद्र सिंह, सचिव आरटीए मनोज कुमार तथा जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत यादव के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Connect With Us : Twitter Facebook