Safe entry to women in Sabarimala, petition filed in Supreme Court: सबरीमाला में महिलाओं को मिले सुरक्षित प्रवेश, सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका

0
210

नई दिल्ली। सबरीमाला मंदिर में जनवरी में दो महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश किया था। इनमें से एक बिंदु अम्मिनी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट में बिंदु ने याचिका दायर की और मांग की कि अदालत केरल सरकार को निर्देश दे कि वह सबरीमाला मंदिर में किसी भी महिला के सुरक्षित प्रवेश को सुनिश्चित करे। गौरतलब है कि बिंदु अम्मिनी इस साल जनवरी में मंदिर में दर्शन कर चुकी है। वह अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची थी। उन पर मिर्ची पाउडर से हमला हुआ था। पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर बिंदु के चेहरे पर एक हमलावर ने मिर्च पाउडर फेंक दिया था। यह घटना तब हुई जब देसाई, बिंदु और अन्य कार्यकतार्ओं को हवाई अड्डे से कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्तालय में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने बताया था कि हमलावर की पहचान श्रीनाथ पद्मनाभन के तौर पर हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।