आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने फगवाड़ा विधानसभा हलके में शिरोमणी अकाली दल द्वारा चुनाव प्रचार को सहयोग करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तथा आधारित 4 सदस्यीय कमेटी का ऐलान कर दिया है। पार्टी के मुख्य कार्यालय से इस बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि इस कमेटी में बलदेव सिंह खैहरा एमएलए फिलौर स्वर्ण सिंह कुलार पूर्व जिला अध्यक्ष जरनैल सिंह वाहद पूर्व चेयरमैन मार्कफेड तथा रंजीत सिंह खुराना पूर्व डिप्टी मेयर फगवाड़ा को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कमेटी शिरोमणी अकाली दल तथा बहुजन समाज पार्टी गठजोड़ के उम्मीदवारों को आगमाी विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत से जीताने के लिए दिन रात एक करके काम करेगी।