Sadhaura News : प्रमोशन न होने के विरोध में 13 को पंचकुला में ग्रुप-डी के कर्मचारी करेंगे रोष प्रदर्शन

0
273
Group-D employees will protest in Panchkula on 13th
ग्रुप-डी कॉमन कैडर वन के कर्मचारी बैठक करते हुए।
(Sadhaura News) साढौरा। ग्रुप-डी के कर्मचारियों की प्रमोशन न होने के विरोध में ग्रुप-डी कॉमन कैडर वन के कर्मचारी 13 जुलाई को पंचकुला में सरकार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन करेंगे। रविवार को नपा पार्क में ग्रुप डी कॉमन कैडर वन के कर्मचारियों की बैठक के दौरान जिला प्रधान राजन पन्नू ने उक्त बात कही।
प्रधान राजन पन्नु ने बताया कि ग्रुप-डी के कर्मचारियों की मांगों को लेकर कई बार मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मांग उठा चुके है। लेकिन हर बार आश्वासन के सिवाए कुछ नही मिला है। प्रदेश सरकार ने अभी तक कॉमन कैडर-सी का बिल भी पास नही किया है। जबकि यह बिल ग्रुप-डी के कर्मचारियों की प्रमोशन के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की इसी वादाखिलाफी के विरोध में ग्रुप-डी के कर्मचारी 13 जुलाई को पंचकुला में रोष प्रदर्शन करेंगे। इस बैठक में गौरव, शुभम, गुरमीत, जितेन्द्र, रोहित, जतिन, प्रवीण व मनोज कुमार उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Anant Ambani Radhika Merchant wedding:  गृह पूजा, संगीत नाइट, शादी का जश्न 14 जुलाई तक चलेगा अनंत-राधिका की 

 यह भी पढ़ें: Ghaziabad : सकल प्रजनन दर में कमी लाएं, देश को विकसित बनाएं

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : इंटरनेशनल ह्यूमन राईट काउंसिल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन