Diwali Carnival : सदानंद बाल विद्या मंदिर सी. से. स्कूल में मनाया दिवाली कार्निवाल

0
155
Diwali Carnival
Diwali Carnival

Aaj Samaj (आज समाज),Diwali Carnival,पानीपत : कृष्णपुरा स्थित सदानंद बाल विद्या मंदिर सी. से. स्कूल में दिवाली कार्निवाल का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ स्कूल प्रिंसिपल सुधा रानी व प्रेजिडेंट राकेश सैनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्निवाल में फन फूड एवं मनोरंजन से संबंधित अनेकों कार्यक्रमों में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए गए। नेल आर्ट, टैटू मेकिंग और सेल्फी कॉर्नर के साथ राम दरबार आकर्षण के मुख्य केंद्र रहे। छात्रों, अभिभावकों और अन्य सभी दर्शकों ने स्कूल के एडवेंचर कोर्ट में मस्ती की। स्कूल प्रिंसिपल सुधा रानी ने बताया कि दिवाली मेला संस्कृति और समुदाय का एक आनंदमय उत्सव है। इस मौके पर चिराग छाबड़ा, मंजीत, आशुतोष, राम दर्श, ज्योति, मंजू सोनिया, कुसुम, ममता, मेघा, अंजलि, शीना, स्वीटी, चंचल, प्रियंका आदि मुख्यरूप से मौजूद रहे। स्कूल के प्रेजिडेंट राकेश सैनी ने आए हुए अभिभावकों का धन्यवाद किया। यह उत्सव आकर्षक प्रदर्शन और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 10 November 2023 : आज इन राशि वालों को होगा जबरदस्त लाभ, बाकी जाने अपना राशिफल

यह भी पढ़ें : Jawahar Navodaya Vidyalaya Karira में शिक्षक अभिभावक संघ गठन का आयोजन