Punjab News : किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेगा शिअद : भूंदड़

0
36
Punjab News : किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेगा शिअद : भूंदड़
Punjab News : किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेगा शिअद : भूंदड़

कहा, धान खरीद में देरी और डीएपी की समस्या को लेकर हलका वाइज करेंगे विरोध प्रदर्शन

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़। पूरे प्रदेश के किसान आज परेशान हैं। एक तरफ उनकी उपज को मंडी में खरीदार नहीं मिल रहे। दूसरा इस समय गेहूं बिजाई का समय बीत रहा है लेकिन गेहूं बिजाई के लिए जरूरी उर्वरक डीएपी बाजार में किसानों को उपलब्ध नहीं हो रहा जिससे धरतीपुत्र घोर निराशा में जा रहा है। धान की खरीद न होने के कारण पूरे पंजाब में किसानों के लिए बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इसीलिए पूरे पंजाब में किसान 15-20 दिनों से लगातार मंडियों में अपनी उपज बेचने के लिए बैठे हैं लेकिन न तो खरीद हो रही है, न ही लिफ्टिंग के प्रबंध ठीक तरके से की जा रही है। इसका खामियाजा मेहनती किसानों को •ाुगतना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll 2024 : विस उपचुनाव में दांव पर इन धुरंधरों की प्रतिष्ठा

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : कांग्रेस को चब्बेवाल में झटका, कुलविंदर रसूलपुर आप में शामिल

दूसरी ओर डीएपी खाद की बड़े पैमाने पर कमी के कारण डीएपी खाद को ब्लैक में बेचना शुरू कर दिया गया है। लेकिन पंजाब सरकार हर स्तर पर बुरी तरह नाकाम हो चुकी है। शिरोमणी अकाली दल ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन प्रकट करने के लिए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को 5 नवंबर को सरकार को जगाने के लिए विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : गोली मारकर युवक की हत्या, एक गंभीर

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बठिंडा में घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, मौत

5 नवंबर को किया जाएगा प्रदर्शन

पार्टी के मुख्य कार्यालय से इस बारे में जानकारी देते हुए पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य डा. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि 5 नवंबर को सुबह 11 बजे हर हलके के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र होकर हलका वाइज शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करेंगें।

ये भी पढ़ें : Explosion in Amritsar-Howrah Mail : अमृतसर-हावड़ा मेल में धमाका, चार घायल

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में रोडवेज का सफर होगा सुहावना