Punjab Assembly Bypoll : शिअद नहीं लड़ेगा विधानसभा उपचुनाव

0
64
Punjab Assembly Bypoll : शिअद नहीं लड़ेगा विधानसभा उपचुनाव
Punjab Assembly Bypoll : शिअद नहीं लड़ेगा विधानसभा उपचुनाव

पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में लिया गया फैसला

सुखबीर सिंह बादल पर की जा रही कार्रवाई के बाद लिया फैसला 

Punjab Assembly Bypoll (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश की चार सीट पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव में शिरोमणी अकाली दल ने अपने प्रत्याशी न उतारने का फैसला किया है। यह फैसला पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में लिया गया। ज्ञात रहे कि एक दिन पहले ही अकाल तख्त साहिब से यह आदेश आया था कि सुखबीर सिंह बादल इन उपचुनाव में प्रचार का हिस्सा नहीं हो सकते। इसके बाद शिअद ने यह फैसला लिया है कि वह इन उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगा।

अकाल तख्त साहिब का सम्मान करता है शिअद : चीमा

दो घंटे से ज्यादा चली बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि शिअद शुरू से ही अकाल तख्त साहिब जी का पूरा सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि अकाल तख्त साहिब द्वारा जो निर्णय लिया गया है। पार्टी उसे मानते हुए किसी भी सीट पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी और इन उपचुनाव से दूर रहेगी। ज्ञात रहे कि यह 1992 के बाद पहला अवसर है जब शिअद ने प्रदेश में होने वाले किसी चुनाव में प्रत्याशी न उतारने का निर्णय लिया है।

एसजीपीसी पर कब्जे की साजिश रची जा रही

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की कोर कमेटी की बैठक में भाजपा-आप पर गंभीर आरोप लगाए गए। पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि जिस तरह दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और हरियाणा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भंग करने को लेकर साजिशें रची गईं, उसी तरह अब केंद्र की भाजपा सरकार, आरएसएस और पंजाब की आम आदमी पार्टी एसजीपीसी पर कब्जे के लिए साजिशें रच रही हैं। चीमा ने कहा कि इसको लेकर उनके पास पुख्ता सबूत भी हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हेरोइन के साथ पूर्व विधायक व उसका भतीजा गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Kapurthala Crime News : कपूरथला अस्पताल से आतंकी को छुड़ाने की कोशिश