Punjab Breaking News : शिअद ने पंथ के मुद्दों का सहारा लेकर लिए वोट : मुख्यमंत्री

0
85
शिअद ने पंथ के मुद्दों का सहारा लेकर लिए वोट : मुख्यमंत्री
शिअद ने पंथ के मुद्दों का सहारा लेकर लिए वोट : मुख्यमंत्री

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) पर राजनीतिक प्रहार करते हुए सीएम मान ने कहा कि पार्टी ने पंथ के मुद्दों का सहारा लेकर लोगों से कई वर्षों तक वोट लिए। लोग कांग्रेस को भी वोट डालते रहे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा कि नहर बनाई जाए। पंथ के नाम पर वोट लेने लोग फिर आएंगे।

अकाली दल बादल अब दुहाई दे रहा है कि क्षेत्रीय पार्टी को बचा लें। असल में यह अपने परिवार को बचाने की बात कर रहे हैं। सांसद हरसिमरत कौर बादल पर कटाक्ष करते हुए मान ने कहा कि अब संसद में बीबा जी कह रहीं हैं कि राजस्थान को जाने वाले नहरी पानी का मुद्दा उठा रहीं हैं, लेकिन बीबा जी जब खुद केंद्र में मंत्री थीं, तब क्यों नहीं बोलीं। अब पंजाब में आप है, तो अब सब आरोप उन पर थोप रहीं हैं।

मंत्री पद मिले, तो ये लोग फिर वहां चले जाएं

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि अगर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह दें कि मंत्री पद के लिए एक सीट चाहिए और वे सीट अकाली दल के पास है, क्या हरसिमरत कौर बादल एनडीए का समर्थन करेंगी? तो बीबा जी मिनट लगाएंगी शामिल होने में और तैयार हो जाएंगी। अगर इनको भूटान में भी मंत्री पद मिल जाए तो ये लोग वहां भी चले जाएं। जब पंजाब में माहौल खराब था और लोगों के बेटे मर रहे थे, तब स्वर्गीय बादल ने अपने बेटे सुखबीर को विदेश भेज दिया था।

हरसिमरत बादल पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने लोकसभा सदस्य हरसिमरत कौर बादल प्रदेश के पानी की रॉयल्टी मांगने के मुद्दे पर मगरमच्छ के आंसू बहाना बताया है। सीएम ने शिअद सांसद पर तंज कस्ते हुए कहा कि 1970 के दशक के बाद लंबे समय तक उनका परिवार पंजाब में सत्ता पर काबिज रहा है लेकिन उन्होंने कभी भी इस मुद्दे को कहीं भी नहीं उठाया।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब जब प्रदेश की जनता ने उन्हें राजनीतिक गुमनामी में धकेल दिया है, तब बादल परिवार इस मुद्दे को उठा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समझदार लोग इस परिवार का असली चेहरा जानते हैं और वे उनके अपराधों को कभी भी माफ नहीं करेंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि प्रदेश एक नए इतिहास की कगार पर है क्योंकि प्रदेश के इतिहास में पहली बार दक्षिणी पंजाब की सिंचाई जरूरतों की पूर्ति के लिए नई नहर ‘मालवा कैनाल’ खोदी जा रही है। मालवा नहर के चल रहे काम का मुआयना करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रिकॉर्ड है कि पिछली किसी भी सरकार ने प्रदेश की इस जरूरत की ओर ध्यान नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की इस घोर अनदेखी के कारण धरती के नीचे पानी की अधिक उपयोगिता हुई है, जिसके कारण ज्यादातर ब्लॉक डार्क जोन में बदल गए हैं। भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि लगभग 150 किलोमीटर लंबी यह नई नहर प्रदेश, खासकर मालवा क्षेत्र में बेमिसाल तरक्की और खुशहाली के नए युग की शुरूआत करेगी।