प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी
Punjab Breaking News(आज समाज), चंडीगढ़। सांसद अमृतपाल सिंह की सरप्रस्ती में माघ मेले के दौरान बनाई गई नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस ने यह ऐलान किया है कि पार्टी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। इसके लिए जल्द ही पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाए। यह कहना है पार्टी अध्यक्ष अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह का जो श्री अकाल तख्त माथा टेकने पहुंचे थे। इस दौरान सभी सदस्यों ने पार्टी की चढ़दी कला और बंदी सिखों की रिहाई के लिए अरदास की।
एसजीपीसी चुनाव में भी प्रत्याशी उतारेगी पार्टी
इस दौरान सांसद सरबजीत सिंह खालसा भी साथ थे। सरबजीत सिंह खालसा ने जानकारी दी है कि पार्टी 2027 के विधानसभा चुनावों में हिस्सा जरूर लेगी। इतना ही नहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में भी अपने उम्मीदवारों को उतारेगी। पार्टी की घोषणा के बाद से ही लगातार फोन आ रहे हैं कि मैंबरशिप फार्म भेजिए, ताकि लोग पार्टी के साथ जुड़ सकें। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (बादल) को श्री अकाल तख्त साहिब के हुकम ना मानने वाली पार्टी कहा है।
इस तरह अभियान चलाएगी पार्टी
तरसेम सिंह ने जानकारी दी कि पहले पार्टी हर जिले में 5-5 सदस्य चुनेगी। ये सदस्य हर जिले में मैंबरशिप ड्राइव को आगे बढ़ाएंगे। इस ड्राइव के बाद जिला स्तर पर 11-11 कार्यकारी गठित होगी। इसके बाद मैंबरशिप में से ही प्रधान व अन्य पदों के लिए नाम चुने जाएंगे। अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बताया कि श्री अकाल तख्त साहिब पर गुरुओं का आशीर्वाद लेने के लिए यहां पहुंचे थे। पार्टी का संविधान बनाने के लिए 7 सदस्य कमेटी गठित की गई है। यही सदस्य पार्टी का संविधान तैयार करेंगे। संविधान तैयार करने के लिए लोगों से बातचीत की जाएगी और उनकी राय ली जाएगी। अमृतपाल की पार्टी जल्द ही मैंबरशिप ड्राइव शुरू करने वाली है।
ये भी पढ़ें : Punjab News : आशीर्वाद योजना के तहत 30.35 करोड़ रुपए जारी : डॉ. बलजीत कौर
ये भी पढ़ें : Punjab News Today : पंजाब में औद्योगिक निवेश बढ़ाने पर मंथन