आंतरिक विरोध का सामना कर रहे दल ने विस उपचुनाव से बनाई थी दूरी
Punjab Breaking News (आज समाज), अमृतसर : आंतरिक विरोध का सामने कर रहे शिअद ने प्रदेश में होने जा रहे नगर निगम चुनाव लड़ने की घोषणा की है। ज्ञात रहे कि लोकसभा चुनाव के बाद शिअद में लगातार विद्रोह उठ रहा था। जिसके चलते पार्टी को काफी ज्यादा नुकसान हुआ। यहां तक की पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसी के चलते पिछले दिनों चंडीगढ़ में अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक हुई। यह बैठक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ की अध्यक्षता में हुई।
जिसमें शिअद ने नगर निगम चुनाव लड़ने का एलान किया है। इस पर अकाली दल जल्द ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा के अलावा जमीनी स्तर पर प्रचार को लेकर रणनीति तैयार करेगा। शिअद के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने कहा कि कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से नगर निगम चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। वहीं, सुखबीर बादल पर हुए जानलेवा हमले पर भूंदड़, बिक्रम मजीठिया, डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आप सरकार को घेरा है।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : जीवन में सफलता के लिए निरंतर मेहनत करें : डॉ. रवजोत सिंह
ये भी पढ़ें : Punjab News Today : माइक्रो सिंचाई प्रणाली अपनाएं किसान : अमन अरोड़ा
शिअद करेगा मान ने इस्तीफे की मांग
इस दौरान अकाली नेता डॉ. चीमा ने कहा कि वह सुखबीर पर हुए हमले के मामले में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात कर इस केस की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग करेंगे और सीएम भगवंत मान के इस्तीफे की मांग करेंगे। शिअद के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने कहा कि श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक 9 दिसंबर को अमृतसर में होगी।
अमृतसर में एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने इस मामले में जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मुलाकात की है। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की 9 दिसंबर को अमृतसर की बैठक में श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा 6 महीने के अंदर शिरोमणि अकाली दल की नई कमेटी गठित किए जाने और सुखबीर के इस्तीफे पर फैसले को लेकर चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Alert : पंजाब में आज कई जगह बारिश की संभावना
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश की एकता और अखंडता को मजबूत करने की जरूरत : मान