Delhi News : शिअद सांसद ने फिर उठाया किसानों का मुद्दा

0
81
Delhi News : शिअद सांसद ने फिर उठाया किसानों का मुद्दा
Delhi News : शिअद सांसद ने फिर उठाया किसानों का मुद्दा

सर्वदलीय बैठक में डीपीए की कमी व एमएसपी लागू न होने पर केंद्र सरकार को घेरा

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली : शिअद सांसद हरसिमरत कौर बादल ने एक बार फिर से किसानों से संबंधित मुद्दे को उठाते हुए केंद्र सरकार को घेरा है। इस बार शिअद सांसद ने संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में किसानों के मुद्दे उठाए। शिअद सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के मुद्दों से मुंह नहीं मोड़ सकती। उन्होंने कहा कि पूरे देश का पेट भरने वाला किसान खुद भूखे पेट सड़कों पर सोकर अपने भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही। सांसद ने मांग की कि किसानों की एसएसपी सहित सभी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।

फसल बुआई के समय नहीं मिलता डीएपी

शिअद सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए की सभी राज्यों को उनकी मांग के अनुसार डीएपी सहित सभी जरूरी उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करे। हर बार ऐसा होता है कि फसल बुआई के समय किसानों को जरूरी उर्वरक नहीं मिल पाते जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा है। हरसिमरत कौर ने कहा कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि प्रत्येक राज्य को यह उर्वरक समय पर मुहैया करवाए।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : मैं गिद्दड़बाहा से जीत कर दिखाउंगा : मनप्रीत

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग

किसानों के मुद्दों को लेकर ही शिअद ने तोड़ा था गठबंधन

ज्ञात रहे कि शिअद और भाजपा का गठबंधन दशकों पुराना था लेकिन किसान आंदोलन के चलते शिअद ने भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया और हरसिमरत कौर ने केंद्रीय मंत्री के पद से त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद पंजाब में जितने भी चुनाव हुए उनमें दोनों पार्टियों को नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसानों को रोकने के बजाय केंद्र उनके मुद्दे हल करे : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट