Punjab News : अभी खत्म नहीं हुआ शिअद : सुखबीर बादल

0
154
Punjab News : अभी खत्म नहीं हुआ शिअद : सुखबीर बादल
Punjab News : अभी खत्म नहीं हुआ शिअद : सुखबीर बादल

कहा, शिरोमणि अकाली दल को खत्म करने के लिए हुई साजिश

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : अकाल तख्त से मिली धार्मिक सजा पूरी करने और टांग की चोट से उभरने के बाद सुखबीर सिंह बादल एक बार फिर से सियासी मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने माघी मेले के दौरान होने वाली सियासी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों का जायजा लेते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। बादल ने कांग्रेस नेता राजा वड़िंग पर निशाना साधते हुए कहा कि राजा वड़िंग ने भी पिछले दिनों जत्थेदारों के खिलाफ एक बयान दिया था।

सुखबीर ने शिअद कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि माघी मेले मौके भारी गिनती में सियासी कॉन्फ्रेंस में शामिल हों। कॉन्फ्रेंस में दिल से पहुंचना है। सुखबीर ने कहा कि शिअद अभी खत्म नहीं हुआ है। शिअद पहले आराम कर रहा था। पर अब जाग चुका है। शिअद गुरु घर की सेवा करने वाली पार्टी है। शिअद के खिलाफ बयानबाजी पर सियासत हुई है।

हमें खत्म करने के लिए साजिश रची गई

सुखबीर बादल ने कहा कि शिअद को कमजोर करने के लिए हम पर एक साजिश के तहत बेअदबी सहित अन्य आरोप लगाए गए थे। पूरे विवाद को समाप्त करने के लिए मैंने सारे इल्जाम अपनी झोली में डाल लिए। जबकि अकाली दल पर जो आरोप लगे हैं, ऐसा कृत्य करने के बारे शिअद कभी भी सोच नहीं सकता।

सुखबीर ने अलगाववादी सांसद अमृतपाल का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने 16 साल जेल काटी है और यहां एक साल में ही चीखें निकल रही हैं। उन्होंने फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सरबजीत खालसा जब से सांसद बने हैं एक बार भी सिखों के हक की बात नहीं की। यहां तक कि किसी के सुख दुख में भी शामिल नहीं हो रहे।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest Update : जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 43वें दिन में दाखिल

ये भी पढ़ें : Punjab News : कूड़े संबंधी शिकायत पर 60 मिनट में होगी कार्रवाई : तरुनप्रीत