दुखी इमरान बोले, भारत है अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी

0
522

आज समाज डिजिटल, इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने अमेरिका पर राजनीतिक गेंदबाजी करते हुए कहा कि अमेरिका पाकिस्तान को केवल उस गड़बड़ी से निपटने के लिए उपयोगी समझता है जो उसने 20 साल की लड़ाई के बाद अफगानिस्तान में पीछे छोड़ी है और जब रणनीतिक साझेदारी की बात आती है तो वह भारत को आगे रखता है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 31 तक अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो बलों की वापसी की घोषणा की है। इसके बाद अफगानिस्तान में हिंसा बढ़ी है।
प्रधानमंत्री ने विदेशी पत्रकारों से कहा कि पाकिस्तान को केवल उस गड़बड़ी से निपटने के लिए उपयोगी समझा जाता है, जो सैन्य समाधान खोजने की कोशिश के 20 साल बाद पैदा हुई है।
पाक इससे नाराज है कि बाइडन ने जनवरी में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री खान से बातचीत नहीं की। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने हाल में इस बात पर निराशा व्यक्त की थी कि अफगानिस्तान जैसे कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर इस्लामाबाद को महत्वपूर्ण देश मानने के बावजूद प्रधानमंत्री खान से संपर्क करने को लेकर राष्ट्रपति बाइडन अनिच्छुक हैं।