शिअद वैचारिक तौर पर कंगाल पार्टी: मनप्रीत सिंह बादल

0
357

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की कुछ टिप्पणियों पर सख्त प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल वैचारिक तौर पर पूरी तरह कंगाल हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी डूबे हुए बैंक जैसी है, जिसने अपनी विचारधारा गिरवी रखी हुई है और अब बाउंस चेक जारी कर रही है। एक बयान में वित्त मंत्री ने कहा कि आज शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने हमारे दरमियान वैचारिक मतभेद के बारे में बेतुकी टिप्पणी की है, परंतु दूसरों पर उंगली उठाने से पहले उनको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि अकाली दल उन दो अहम मुद्दों पर बुरी तरह असफल रहा है, जिनका वह अपने आप को चैंपियन कहता आ रहा था। उन्होंने कहा कि देश की कृषि की रीढ़ तोड़ने वाली भाजपा के साथ हिस्सेदारी के दौरान अकाली दल ने तीन कृषि बिल पास करवाकर देश के किसानों को धोखा दिया है। दूसरा, अकाली दल द्वारा सिखों की नुमायंदा जमात होने का ढिंढोरा पीटती रही है, परंतु इस पार्टी ने सिख भाईचारे के साथ हमेशा दगा कमाया है और उसे निराश किया है। मनप्रीत ने कहा कि चाहे यह 1979 में अमृतसर में घटी घटना हो, जिसने पंजाब में संकट पैदा किया या साल 2015 में बरगाड़ी और अन्य स्थानों पर हुई बेअदबी की घटनाएं हों। वित्त मंत्री ने कहा कि मैं अकाली दल को शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन लोग भली-भांति जानते हैं कि अकाली दल अपने हाथ से समय गंवा चुका है और वैचारिक तौर पर दिवालिया हो चुकी पार्टी है, जोकि फेल हो चुके बैंक की तरह बाउंस चेक जारी कर रही है।