गगन बावा, गुरदासपुर:
शिरोमणि अकाली दल बादल ने 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 64 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सियासी गलियारों में हलचल तेज, दो बार पहले भी रह चुके विधायक इस सूची के अनुसार फिर से शिअद ने गुरबचन सिंह बब्बेहाली पर दाव खेला है। खास बात यह है कि जिला गुरदासपुर से एकमात्र विधानसभा हलका गुरदासपुर से पूर्व विधायक व जिला प्रधान बब्बेहाली को शिअद उम्मीदवार घोषित किया गया है। अकाली दल आलाकमान ने अब तक जिला गुरदासपुर की सात विधानसभा सीटों में से एकमात्र गुरदासपुर से ही उम्मीदवार की घोषणा की है। शिअद के जिला प्रधान बब्बेहाली तीन बार अकाली दल की ओर से चुनाव लड़ चुके हैं। 2007 और 2012 में उन्हें जीत मिली थी, लेकिन 2017 में कांग्रेस उम्मीदवार बरिदरमीत सिंह पाहड़ा ने उन्हें हरा दिया था। उससे भी खास बात यह है कि इस बार पार्टी के कुछ नेता ही उनका विरोध कर रहे थे। अभी कुछ दिन पहले ही बब्बेहाली के विरोधी माने जाते पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह गुट ने हनुमान चौक गुरदासपुर में विशाल रैली कर गुरदासपुर से किसी अन्य उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की गई थी, लेकिन पार्टी आलाकमान ने बागी गुट की बात सुनने की बजाय बब्बेहाली पर फिर से विश्वास जताया है।
सियासी गलियारों में चर्चा है कि आलाकमान ने यह फैसला जिला में पार्टी को मजबूत बनाने और विरोधी सुरों को दबाने के लिए लिया है। वैसे भी जिले में बब्बेहाली पिछले लंबे समय से सक्रिय चल रहे हैं, उनके काम को देखते हुए भी पार्टी ने फिर से उनपर दाव खेला है। वह पिछले लंबे समय से पार्टी के जिला प्रधान भी चले आ रहे हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.