Jalandhar By Poll Update : शिअद प्रत्याशी आम आदमी पार्टी में शामिल

0
7
शिअद प्रत्याशी आम आदमी पार्टी में शामिल
शिअद प्रत्याशी आम आदमी पार्टी में शामिल

Jalandhar By Poll Update (आज समाज), जालंधर : आपसी फूट से गुुजर रहे शिअद को मंगलवार को एक और झटका लगा है। ताजा घटनाक्रम में पार्टी नेता और जालंधर उपचुनाव में शिअद प्रत्याशी सुरजीत कौर ने पार्टी को छोड़ते हुए आज में शामिल हो गई हैं। ज्ञात रहे कि शिअद की आपसी फूट जालंधर विधानसभा उपचुनाव में खुलकर सामने आ गई है। जहां पार्टी के एक गुट ने सुरजीत कौ को अपना उम्मीदवार बनाया था तो वहीं पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपना स्टैंड क्लीयर करते हुए सुरजीत कौर को समर्थन न देकर बसपा प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही थी। जिसके बाद से यह अटकलें लगाई जा रहीं थी कि सुरजीत कौर पार्टी को अलविदा कह देंगी।

मंगलवार को सीएम भगवंत मान ने दिलाई पार्टी सदस्यता

मंगलवार को बीबी सुरजीत कौर शिअद छोड़ आप में शामिल हुईं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीबी सुरजीत कौर को पार्टी का पटका पहनाकर आप में शामिल करवाया। सुरजीत कौर अपने समर्थकों के साथ भगवंत मान के जालंधर स्थित घर पर पहुंची थी, जहां उन्हें पार्टी में शामिल करवाया गया। जालंधर पश्चिम उपचुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने अपने उम्मीदवार उतारे थे।

कांग्रेस ने सुरिंदर कौर को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने शीतल अंगुराल को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत को उम्मीदवार बनाया है। शिअद ने सुरजीत कौर पर भरोसा जताया था, लेकिन अब वह पार्टी छोड़ कर आप में शामिल हो गई हैं। सुरजीत कौर के आप में शामिल होने से आप को मजबूती मिलेगी। राजनीतिक विशेषज्ञ इस सीट पर कांग्रेस और आप में सीधी टक्कर मान रहे हैं वहीं उनका कहना है कि भाजपा को भी कम नहीं आंकना चाहिए।

SHARE