विधानसभा उपचुनाव से दूरी बनाने वाले शिअद ने इस बार सबसे पहले जारी की लिस्ट

Ludhiana Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : विधानसभा उपचुनाव से दूरी बनाने वाला शिरोमणि अकाली दल नगर निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। यहां तक की शिअद ने सबसे पहले अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। ज्ञात रहे कि प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान 21 दिसंबर को होगा। लुधियाना में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने सबसे पहले अपने 37 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कई नए चेहरे है तो कई नेताओं की पत्नियां मैदान में है। इसके साथ-साथ कई पुराने चेहरों को भी दोबारा मौका दिया गया है। शिअद नेता महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल, हीरा सिंह गाबड़िया और शरणजीत सिंह ढिल्लों ने इस संबंधी पत्रकारों को जानकारी दी।

बगावत का सामना कर रहा शिअद

वर्तमान में पंजाब की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी शिअद जहां आतंरिक बगावत का सामना कर रही है वहीं पार्टी अपने अस्तित्व की लड़ाई भी लड़ रही है। ज्ञात रहे कि पार्टी में बगावती सुर बीते लोकसभा चुनाव के बाद सामने आए। इसके बाद पार्टी में बगावत बढ़ती चली गई और लोकसभा उपचुनाव में यह पूरी तहर उस समय सामने आ गई जब पार्टी के एक गुट ने दूसरे से बिना पूछे ही प्रत्याशी घोषित कर दिया। जिसके बाद दूसरे गुट ने अपने प्रत्याशी को समर्थन न देते हुए बसपा प्रत्याशी को समर्थन दे दिया।

सुखबीर सिंह बादल को देना पड़ा त्यागपत्र

पार्टी में लगातार बढ़ते असंतोष के बाद सुखबीर सिंह बादल को पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके साथ ही पार्टी ने प्रदेश में चार सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव भी न लड़ने का फैसला लिया। अब जबकि सुखबीर सिंह पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद धार्मिक सजा काट रहे हैं ऐसे में शिअद ने एक बार फिर से प्रदेश की राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करते हुए नगर निकाय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में शीत लहर का प्रकोप, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने हेरोइन की खेप सहित एक तस्कर दबोचा