Sacrilege Case पंजाब एसआईटी के सामने असहज नजर आए नैन, चेयरपर्सन विपासना नहीं हुई पेश

0
568
Sacrilege Case 

Sacrilege Case 

आज समाज डिजिटल, सिरसा

श्री गुरु ग्रंथ साहिब की चोरी करके बेअदबी करने के मामले में शुक्रवार को एक बार फिर पंजाब से लुधियाना रेंज के आईजी एसपीएस परमार के नेतृत्व में एसआईटी सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में पहुंची। इस बार डेरे के वाइस चेयरमैन डॉ. पीआर नैन टीम को हाजिर मिले। एसआईटी सुबह 11 बजकर 2 मिनट पर डेरे में गई, जबकि दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर बाहर निकली। इस दौरान टीम के समक्ष डॉ. पीआर नैन और उनके वकील केवल सिंह बराड़ पेश हुए। एसआईटी हेड आईजी परमार ने वकील को बाहर भेज दिया। नैन से अकेले में पूछताछ शुरू की। साढ़े चार घंटे तक एसआईटी में की टीम ने नैन पर सवालों की बौछार कर दी।

टीम के सवालों से आखिर बचते दिखे नैन Sacrilege Case  

नैन टीम के सवालों से बचते नजर आए और हां-न करते हुए गोलमाल से जवाब दिए। टीम ने चार घंटे के दौरान नैन पर 75 सवाल दागे। टीम के आक्रामक रवैये को देखते हुए नैन असहज दिखे। अपनी तरफ से 75 सवालों के जवाब देने के बाद नैन ने अचानक कह दिया कि अब वे और सवालों का जवाब नहीं दे पाएंगे। उनकी तबीयत खराब चल रही है।

नैन ने स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला Sacrilege Case  

टीम ने कहा कि अभी 125 के करीब सवाल और पूछने बाकी है, इसलिए थोड़ा समय और दीजिए। मगर नैन ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जवाब नहीं दिए। आखिर में टीम ने 125 सवालों की लिस्ट नैन को सौंपी और कहा कि अगले 48 घंटे में इनके जवाब हमें चाहिए। जिस पर नैन ने सहमति जताई। वहीं, डेरा सच्चा सौदा के अधिवक्ता केवल सिंह बराड़ की ओर से इस मामले में कहा गया कि इसमें राजनीति हो रही है। इस मामले में पहले सीबीआई पहले ही डेरा प्रबंधकों को क्लीनचिट दे चुकी है। हमने अब भी एसआईटी को सवालों के जवाब दिए हैं आगे भी जांच में सहयोग करते रहेंगे। वहीं वकील ने बताया कि चेयरपर्सन विपासना मेडिकल लीव के चलते पेश नहीं हुई है। इस दौरान सिरसा एसपी डॉ. अर्पित जैन,डीएसपी संजय सिंह और सदर थाना प्रभारी सुनीता रानी मौजूद रहे।

ये बोले एसआईटी हेड परमार Sacrilege Case 

एसआईटी हेड आईजी एसपीएस परमार ने कहा कि हम डेरे में पूछताछ करने के लिए आए थे। यहां डेरा के वाइस चेयरमैन डॉ. पीआर नैन से पूछताछ की है। उनसे लगभग साढ़े 4 घंटे पूछताछ हुई है। इसमें डॉ नैन ने 75 सवालों के जवाब दिए है। लगभग 125 सवाल और करने थे जिनका जवाब नहीं मिला। बाकी सवालों के उनसे जवाब मांगे हैं।

Also Read : Sharjah New Weekend Days : UAE में कर्मचारियों को मिलेगा ढाई दिन का वीक ऑफ, 1 जनवरी 2022 से नया नियम होगा लागू

Connect With Us: Twitter Facebook