Sachin Pilot was useless, no one knew that such an innocent person would do this – Ashok Gehlot: सचिन पायलट निकम्मा, किसी को नहीं मालूम था कि इतनी मासूम शक्ल वाला ऐसा करेगा- अशोक गहलोत

0
291

राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वह लगाार सचिन पायलट के खिलाफ बयान दे रहेहैं। इसी आरोप प्रत्यारोप के दौर में आज उन्होंने सचिन पायलट को निकम्मा और नाकारा भी बता दिया। बता दें कि राजस्थान कांग्रेस में फूट के बाद से ही अशोक गहलोत लगातार सचिन पायलट के खिलाफ आग उगल रहे हैं। वह इसके पहले भी सचिन पर राजस्थान सरकार को गिराने और भाजपा का सहयोग लेने के गंभीर आरोप लगा चुके हैं। गहलोत ने कहा, ‘एक छोटी खबर भी नहीं पढ़ी होगी किसी ने कि पायलट साहब को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाना चाहिए। हम जानते थे कि वो (सचिन पायलट) निकम्मा है, नकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा है खाली लोगों को लड़वा रहा है।’ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि सचिन पायलट छह महीने से सरकार गिराने की साजिश कर रहे थे। वह भाजपा के समर्थन से कोशिश में थे कि राजस्थान सरकार को गिराया जाए। जब भी मैं कहता था कि वह सरकार को अस्थिर करने में लगे हुए हैं, तब मेरी बात पर कोई विश्वास नहीं कर रहा था।’गहलोत ने आगे कहा, ‘किसी को नहीं पता था कि इतनी मासूम शक्ल वाला शख्स ऐसा करेगा। मैं यहां सब्जी बेचने के लिए नहीं आया हूं। मैं मुख्यमंत्री हूं।’ गौरतलब है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच गतिरोध चल रहा था। गाहे बगाहेदोनों के बीच तनाव और गतिरोध की खबरें आती रहीं। हाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने के बाद कांग्रेस ने सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के पद से तथा उनके करीबी दो मंत्रियों को भी पद से हटा दिया था। जिसके बाद सचिन पायलट राजस्थान हाई कोर्ट पहुंचे हैं।