Sachin Pilot reached High Court against notice of Rajasthan speaker: सचिन पायलट राजस्थान स्पीकर के नोटिस के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट

0
388

नई दिल्ली। राजस्थान की राजनीति ने कांग्रेस के अंदर की फूट को बाहर ला दिया है। राजस्थान स्पीकर के नोटिस के खिलाफ कांग्रेस राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट अपने 18 समर्थकों के साथ अदालत पहुंच गए। स्पीकर केनोटिस के खिलाफ सचिन पायलट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हालांकि इस याचिका पर आज सुनवाई टाल दी गई। गौरतलब है कि अयोग्य ठहराए जाने का नोटिस जारी होने के बाद से सचिन पायलट अपने वकीलों के साथ विचार विर्मश कर रहे हैं। हाईकोर्ट में याचिका सचिन पायलट के समर्थन वाले विधायक पृथ्वीराज मीणा ने हाईकोर्ट में दाखिल की है। पायलट की तरफ से हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी कोर्ट में दलील रखेंगे। राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी नेबताया कि राज्य केउप मुख्यमंत्री को साथ ही उनकेसमर्थकों अयोग्य करार दिए जाने का नोटिस भेजे गए हैं। सचिन पायलट ने अदालत में इस बाबात याचिका दायर की है कि गहलोत सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिस का कोई कानूनी आधार नहीं है।