Sabko Roshni Foundation Women’s Wing : सभी को अपने घर तुलसी पौधा जरूर लगाना चाहिए : शिवानी खंडोला

0
224
Sabko Roshni Foundation Women's Wing
Aaj Samaj (आज समाज),Sabko Roshni Foundation Women’s Wing, पानीपत : सबको रोशनी फाउंडेशन महिला विंग ने सोमवार को एसडीवीएम जूनियर विंग में लगभग 2000 तुलसी के पौधे सभी बच्चों में बांटे और उनको प्रेरणा दी कि वह अपने अपने घर जाकर अपने हाथों से तुलसी का पौधा लगाएं। सावन के महीने में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व होता है और पौधे तो वैसे भी पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलता है, जो हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। तुलसी की हम पूजा करते हैं। तुलसी के पत्तों की चाय पीने से हमारी बहुत सी बीमारियां दूर होती है। देखा जाए तो तुलसी पर्यावरण की दृष्टि से धार्मिक दृष्टि से और औषधि रूप में भी काम आती है।
  • सबको रोशनी फाउंडेशन महिला विंग ने एसडीवीएम जूनियर विंग में लगभग 2000 तुलसी के पौधे सभी बच्चों में बांटे

तुलसी के पौधे का अपना बहुत बड़ा महत्व है

एसडीवीएम जूनियर विंग ने प्रोजेक्ट को करने में पूरी सहायता की और समय-समय पर पहले भी से एसडीवीएम के बच्चों द्वारा सबको रोशनी फाउंडेशन के कार्यक्रम किए जाते रहे हैं, इसके लिए सबको रोशनी फाउंडेशन की अध्यक्ष आरती सिंगला, महासचिव सीमा अग्रवाल मेंबर पूजा तुली ने शिवानी खंडोला का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। सभी टीचर्स को पौधे बांटे ऋतु विज, सविता गुप्ता, गुरलीन, करुणा गर्ग, सोनिया मक्कार, ईशा सोधी, कुसुम, रश्मि अग्रवाल, अंजली आहूजा, वीना दहिया, सुनीता सिंह, परवीन खुराना, नेहा, अंकित शर्मा आदि। प्रिंसिपल शिवानी खंडोला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि सभी टीचर्स साथ ही बच्चे तुसली के पौधे की सुरक्षा करेंगे। इसकी पूरी देख भाल करेंगे। तुलसी के पौधे का अपना बहुत बड़ा महत्व है। इसके बहुत फायदे हैं। हम सभी को अपने घर तुलसी पौधा जरूर लगाना चाहिए।