Sabko Roshni Foundation की महिला सदस्यों द्वारा पवित्र राखियों वृंदावन बिहारी जी के चरणों में भेजी गई 

0
226
Sabko Roshni Foundation
Sabko Roshni Foundation
Aaj Samaj (आज समाज),Sabko Roshni Foundation, पानीपत : सबको रोशनी फाउंडेशन द्वारा पानीपत की महिला सदस्यों द्वारा पवित्र राखियों वृंदावन बिहारी जी के चरणों में भेजी गई। सबको रोशनी फाउंडेशन की महिला विंग की अध्यक्ष आरती सिंगला ने कहा सबको रोशनी फाउंडेशन की महिलाएं धरती से जुड़ी हैं। भगवान श्री कृष्ण हम सब के आराध्य देव हैं भारत की धरती पर ऐसे बहुत से उदाहरण मिले हैं, जब जब भगवान श्री कृष्ण ने महिलाओं के ही भाई बनकर रक्षा की है। फाउंडेशन की मेंबर पूजा तुली ने कहा लड़कियां भगवान कृष्ण से सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हैं और उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सबसे शक्तिशाली भगवान लगातार उनकी रक्षा करें। वफादार भाइयों की तरह, उनका मानना है कि कृष्ण जी हमेशा उनकी रक्षा करेंगे। इसलिए वे हर साल रक्षाबंधन पर उन्हें राखी बांधते हैं।

श्रीकृष्ण को पुकारा तब श्रीकृष्ण ने चीर बढ़ाकर इस बंधन का उपकार चुकाया

युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ के दौरान जब शिशुपाल ने श्रीकृष्ण का अपमान किया तो उन्होंने अपने सुदर्शन चक्र से उसका सिर काटकर उसका वध कर दिया था। इस कार्य के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की अंगुली में चोट चोट लग गई तथा खून की धार बह निकली। यह सब द्रौपदी से नहीं देखा गया और उसने तत्काल अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर श्रीकृष्ण के हाथ में बांध दिया फलस्वरूप खून बहना बंद हो गया। तब श्रीकृष्ण ने कहा था यह पल्लू का टुकड़ा तुम्हारे बहुत काम आएगा द्रौपदी। ब्याज सहित लौटाऊंगा। तब द्रौपदी यह समझ नहीं पाई थी। उस समय द्रौपदी ने श्रीकृष्ण को पुकारा तब श्रीकृष्ण ने चीर बढ़ाकर इस बंधन का उपकार चुकाया और द्रौपदी की साड़ी को इतना लंबा कर दिया की दुशासन खींचते खींचे थक हारकर गिर पड़ा। यह प्रसंग भी रक्षा बंधन के महत्व को प्रतिपादित करता है।

पानीपत की महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

सबको रोशनी फाउंडेशन पानीपत की महिलाओं को भगवान के साथ पूजा पद्धति के साथ जोड़कर रखने का निरंतर प्रयास करता है सबको रोशनी फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष हरीश बंसल ने कहा कि विगत कई वर्षों से सबको रोशनी फाउंडेशन बिहारी जी के चरणों में पानीपत की महिलाओं की राखियां समर्पित करता है, इस वर्ष भी जैसे ही राखियां बिहारी जी की चौखट पर सुबह-सुबह पहुंची पानीपत की महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा सबको रोशनी फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक विकास गोयल ने कहा आने वाले समय में बच्चे संस्कारित हो इसके लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे।