Sabarmati Express Accident: हादसे में बड़ी साजिश की आशंका, आईबी और एटीएस ने की जांच

0
174
Sabarmati Express Accident हादसे में बड़ी साजिश की आशंका, आईबी और एटीएस ने की जांच
Sabarmati Express Accident : हादसे में बड़ी साजिश की आशंका, आईबी और एटीएस ने की जांच

Sabarmati Express Accident Updates, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानपुर के पास हादसे का शिकार हुई साबरमती एक्सप्रेस के मामले में आतंकी साजिश की आशंका जताई गई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के बाद अब एंट्री टेररिस्ट स्कवॉयड (एटीएस) ने भी शनिवार को मौके पर पहुंचकर जांच की है। मामले की आतंकी पहलू से जांच शुरू की गई है।

ट्रैक के पास मिला है रेल पटरी का टुकड़ा

गौरतलब है कि फोरेंसिक टीम को जांच के दौरान ट्रैक के पास 2 से 3 फीट लंबा रेल पटरी का एक टुकड़ा और एक क्लैंप मिला है। कहा जा रहा है कि यह टुकड़ा टैक पर फंसाकर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई। हादसे से एक घंटा 20 मिनट पहले पटना-इंदौर एक्सप्रेस इसी रूट से गुजरी थी। आशंका है कि इसके बाद ही पटरी का टुकड़ा ट्रैक में क्लैंप के सहारे फंसाया गया।

शुक्रवार आधी रात के बाद हुआ था हादसा

बता दें कि शुक्रवार आधी रात के बाद उस समय ट्रेन हादसे का शिकार हो गई थी जब यह वाराणसी से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से करीब 10 किमी आगे झांसी रूट पर पनकी इलाके में रात करीब ढाई बजे यह हादसा हुआ था। ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।
दुर्घटना के समय ट्रेन की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच थी।

इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी थी ट्रेन

सेंट्रल स्टेशन से साबरमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19168) रात 1:59 बजे अहमदाबाद के लिए निकली थी। पनकी पहुंचते ही अचानक तेज आवाज हुई। ट्रेन का प्रेशर कम हुआ तो लोको पायलट एपी सिंह बुंदेला व सहायक लोको पायलट चेतराम मीना ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इंजन और 20 डिब्बे बेपटरी हो गए।