Sabarmati Ashram-President Trump wrote, thank friend Modi: साबरमती आश्रम-राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा, थैंक्यू फ्रेंड मोदी

0
327

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे। पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रंप और उनकी पत्नी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मेलनिया साबरमती आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने चरखा भी चलाया। साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा मेरे प्यारे मित्र प्रधानमंत्री मोदी, इस अद्भुत भ्रमण के लिए आपका शुक्रिया। सामरबती आश्रम से निकल कर ट्रंप का काफिला मोठेरा स्टेडियम पहुंचे और वहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया। इससे पहले ट्रंप का विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरार्ष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 11 बजकर 40 मिनट पर उतरा। ट्रंप और मोदी इंडिया रोड शो के बाद दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम सरदार पटेल स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों की मौजूदगी में होने वाले ‘नमस्ते’ ट्रंप कार्यक्रम में शिरकत की।