आज समाज डिजिटल

तिरुवनंतपुरम। केरल में भगवान अयप्पा का प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। कोरोना के चलते ये मंदिर सिर्फ 5 दिनों तक खुला रहेगा। 21 जुलाई को पूजा के बाद मंदिर को एक बार फिर से बंद कर दिया जाएगा। शनिवार सुबह 7 बजे मंदिर के पट खुलते ही लोगों ने हमेशा की तरफ सबसे पहले नेय्याभिषेकम अनुष्ठान किया। इस दौरान भगवान अयप्पा की मूर्ति पर घी चढ़ाने की परंपरा है। मंदिर को मलयालम महीने के कड़कादकम के दौरान खोला गया है। बता दें कि पिछले साल मंदिर को कोरोना के चलते बंद कर दिया गया था। राज्य सरकार ने दिसंबर 2020 में केरल हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने सिर्फ 5,000 भक्तों को प्रवेश की अनुमति दी थी। केरल सरकार ने अपनी याचिका में कहा था कि इसे 5,000 तक सीमित करने से पुलिस कर्मियों के साथ-साथ स्वास्थ्य अधिकारियों पर भी बहुत दबाव पड़ेगा।

मंदिर में दर्शन के लिए शर्तें रखी गई है जैसे आनलाइन बुकिंग सिस्टम के जरिए ही सबरीमाला मंदिर में भक्तों की एंट्री होगी। सबरीमाला मंदिर में रोजाना 5,000 भक्तों को ही प्रवेश करने की इजजात दी जाएगी। वहीं भक्तों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। भक्तों को मास्क पहनना होगा। साथ हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा। मंदिर में प्रवेश केवल उन्हीं भक्तों को दिया जाएगा जो 48 घंटे पहले की कोरोना आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव दिखाएंगे या फिर सिर्फ ऐसे भक्तों को मंदिर में एंट्री दी जाएगी जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हो। केरल पुलिस और देवस्वम बोर्ड ने पिछले साल भक्तों के लिए एक नया आनलाइन पोर्टल लॉन्च किया था। यहां आप वर्चुअल दर्स भी कर सकते हैं। जो भी भक्त इन सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं वो अपने मोबाइल नंबर से बेवसाइट पर लॉगिन कर जानकारी ले सकते हैं।