नई दिल्ली। केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर शुरू से रोक है। इस मंदिर में 10 से 50 साल की महिलाएं प्रवेश नहीं कर सकती है। हालांकि इस मामले में पहले सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि इसमें किसी भी उम्र की महिलाएं प्रवेश कर सकती है। लेकिन इसको लेकर बहुत प्रदर्शन हुए है। अब इस मामले को सात जजों की बेंच को भेज दिया गया है। शनिवार को मंदिर के पट शाम को खोले गए। इस मंदिर में प्रवेश के लिए 10 महिलाएं आंध्र प्रदेश से आर्इं थी जिन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं लेने दिया गया। इन दस महिलाओं को पुलिस ने मंदिर से वापस लौटा दिया है जिनकी उम्र 10 से 50 साल के बीच में थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये सभी महिलाएं मंदिर में पूजा करने के आंध्र प्रदेश से पहुंची थी। लेकिन मंदिर का पट खुलने से पहले ही पुलिस ने इन महिलाओं को वापस भेज दिया है। मंदिर का पट लगभग तीन महीने, 20 जनवरी तक खुला रहेगा। मंदिर का पट खुलने से पहले कुछ महिला कार्यकतार्ओं ने मंदिर में प्रवेश करने और पूजा करने की धमकी दी है।