Saare Jahan se Accha Teaser: ‘हम वो हैं जो होकर भी नहीं हैं…’—इस रहस्यमयी डायलॉग के साथ Pratik Gandhi की नई सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। ‘स्कैम 1992’ और ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ से अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रतीक गांधी इस बार एक देशभक्ति से भरी स्पाई थ्रिलर लेकर आ रहे हैं।
नेटफ्लिक्स पर आएगी जासूसी की अनकही कहानी
नेटफ्लिक्स ने टीजर शेयर करते हुए लिखा—”इंटेल मिल गया है! ‘सारे जहां से अच्छा’ अब कॉन्फिडेंशियल नहीं रहा। स्पाईज़ आने के लिए तैयार हैं, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर!”
सीरीज में प्रतीक गांधी के साथ तिलोत्तमा शोम, सनी हिंदुजा, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। टीजर देखकर लग रहा है कि मेकर्स दर्शकों को हाई-ऑक्टेन थ्रिलर का एक नया अनुभव देने वाले हैं।
टीजर में क्या है खास?
टीजर की शुरुआत में प्रतीक गांधी कहते हैं—”बम, मिसाइल और टैंक्स किसी भी देश की सिक्योरिटी के लिए जरूरी हैं, लेकिन एक वेपन और है, जिसकी रेंज इन सबसे ज्यादा है—इन्फॉर्मेशन!”
इसके बाद वह उन लोगों की कहानी बताते हैं, जो होकर भी नहीं होते, लेकिन देश के लिए बेहद जरूरी होते हैं। और आखिर में उनके शब्द गूंजते हैं।
देश के अनसंग हीरोज को समर्पित यह शो
मेकर्स ने कहा, “हम इस थ्रिलर सीरीज को पेश करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। यह उन गुमनाम हीरोज की कहानियां सामने लाएगा, जो अपनी जान जोखिम में डालकर देश के लिए खुफिया जानकारी जुटाते हैं। अक्सर इनके बलिदान और बहादुरी इतिहास के पन्नों में खो जाते हैं, लेकिन अब ये अनसुनी कहानियां सबके सामने आएंगी।”