बॉलीवुड। अभिनेता प्रभास, श्रद्धा कपूर और नील नितिन मुकेश की फिल्म ‘साहो’ ने 6 दिनों में 110 करोड़ के आस-पास की कमाई कर डाली है। फिल्म साहो अपनी रिलीज के पहले दिन 100 करोड़ की कमाई के बाद फिल्म ने 5 दिनों में 350 करोड़ की कमाई के साथ साहो एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो गई है। फिल्म की इस उपलब्धि फैंस काफी खुश हैं । फिल्म की बंपर कमाई से बाहुबली के बाद दुनिया भर में प्रभास के प्रशंसकों गिनती बढ़ गई थी। यही वजह है कि निगेटिव रिव्यू के बाद भी साहो रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है।