SA Vs WI Test Series : दूसरे टेस्ट में भी दक्षिण अफ्रीका का डंका, वेस्ट इंडीज को 284 रन से दी शिकस्त

0
268
SA Vs WI Test Series

आज समाज डिजिटल, SA Vs WI Test Series : दक्षिण अफ्रीका ने घरेलु सरजमीं पर वेस्ट इंडीज की टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आसानी से 2-0 से हरा दिया। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में मात्र 106 रन बनाकर आलआउट हो गई।

जबकि दक्षिण अफ्रीका ने उसे जीत के लिए 390 रन का लक्ष्य दिया था। पहले टेस्ट मैच में भी दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज की टीम को तीन दिन के अंदर ही हरा दिया था। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का दावा मजबूत कर लिया है।

कप्तान बुआमा ने खेली 172 रन की पारी

दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 71 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका के शुरू के विकेट जल्द गिर गए। लेकिन कप्तान बुआमा ने एक छोर संभाले रखा और टीम के लिए 172 रन बनाए। बुआमा की पारी के चलते ही दक्षिण अफ्रीका की टीम 321 रन बनाने में कामयाब हो सकी और इस तरह से उसने वेस्ट इंडीज को 390 रन का लक्ष्य दिया। (Latest Sports News)

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने की अपनी संभावनाएं बढ़ा ली हैं। अब यदि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहा चौथा टेस्ट मैच ड्रा हो जाता है (जैसी की संभावना बन रही है) तो दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच में क्यों हुई भारत की हार, दिनेश कार्तिक ने बताई वजह

ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus Indore Test : तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार, आस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से दर्ज की जीत

ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus 4th Test Match Update : लंच तक भारत का स्कोर 129/1, शुभमन गिल 65 रन बनाकर क्रीज पर

ये भी पढ़ें : धोनी के प्रति दीवानगी ऐसी कि शादी के कार्ड पर भी छपवा डाली एमएस धोनी की फोटो

ये भी पढ़ें : भारत को WTC की दौड़ में बने रहने के लिए अहमदाबाद मैच जीतना जरूरी

Connect With Us: Twitter Facebook