Aaj Samaj (आज समाज), S Jaishankar, तिरुवनंतपुरम: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी से देश ही नहीं दुनिया भी आश्वस्त है। जयशंकर शनिवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आयोजित केंद्र सरकार की ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आज मोदी की गारंटी ऐसी चीज है, जिस पर न केवल देश में बल्कि दुनिया में विश्वास किया जाता है।

देश में बीते 10 वर्ष में कई बदलाव आए

विदेश मंत्री ने दावा किया कि देश में बीते 10 वर्ष में कई बदलाव आए हैं और अब जब वह विदेश दौरे पर होते हैं तो वहां के लोग भारत में हुए परिवर्तन पर बात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मोदी की गारंटी का मतलब है कि गुड गवर्नेंस, लोगों पर केंद्रित नीतियां। जयशंकर ने 5 जनवरी को बेंगलुरु में कहा था कि राम नगरी अयोध्या के रामलला मंदिर के उद्घाटन पर दुनिया की नजर है।

अनुच्छेद 370 हटाने के फायदे बताए

जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के फायदे बताए। विदेश मंत्री ने कहा, मोदी सरकार के इस फैसले से असुरक्षा के सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा, कि दुनियाभर में भारत की छाप है और लोगों को उन जगहों पर जरूर जाना चाहिए है, जहां भारतीय सांस्कृतिक ऐतिहासिक रूप से बहुत मजबूत है। जयशंकर ने कहा, हम पूर्व की ओर जाएंगे तो भारतीय संस्कृति का मजबूत प्रभाव देखने को मिलेगा। तब आपको एहसास होगा कि भारत में जो कुछ हो रहा है वह हम तक सीमित नहीं है।

कश्मीर मुद्दे को यूएनएससी में ले जाना बुनियादी गलती

एस जयशंकर ने कहा था कि साल 1948 में कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में ले जाना बुनियादी गलती थी। यह पिछली सरकारों का मूर्खता भरा कदम था। मुद्दे को ऐसी अदालत में ले जाया गया जहां जज भारत के खिलाफ खड़े थे। पश्चिमी देशों का झुकाव पाकिस्तान की तरफ था। विदेश मंत्री ने यूएनएससी को ओल्ड क्लब के जैसा बताया था। उन्होंने कहा- यूएनएससी में शामिल कुछ सदस्य देश अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने देना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि नए सदस्य आने पर उनकी ग्रिप कमजोर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook