S Jaishankar Press Conference: भारत को विकास का भागीदार व आर्थिक सहयोगी के रूप में देख रही दुनिया

0
270
S Jaishankar Press Conference
विदेश मंत्री एस जयशंकर

Aaj Samaj (आज समाज), S Jaishankar Press Conference, नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि आज दुनिया का एक बड़ा हिस्सा हमें विकास भागीदार के रूप में देखता है। विशेष रूप से ग्लोबल साउथ भारत को एक विश्वसनीय और प्रभावी विकास भागीदार के रूप में देख रहा है। उन्होंने कहा, हम अपने सहयोगी देश के साथ वो काम करते हैं जो उनकी प्राथमिकता होती है। विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि आज भारत की दूसरी छवि एक आर्थिक सहयोगी की है। जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति के नौ साल पूरे होने पर एक प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने 2024 के चुनाव के नतीजों पर भी बात की। इसके अलावा कोरोनाकाल में सरकार की भूमिका का भी जिक्र किया।

  • विदेश मंत्री ने विदेश नीति के 9 साल पूरे होने पर की प्रेस कांफ्रेंस

विश्व की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन रहा भारत

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत अब दुनिया की तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बन रहा है। यही वजह है कि आज भारत को दुनियाभर में लोग सुनना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि भारत के साथ काम करने से उनका प्रभाव भी तेज होगा। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भी बात करते हुए विदेश उन्होंने कहा, हमें पता है कि नतीजे तो वही होंगे जो पहले थे। आज हम जो दुनिया पर प्रभाव डाल रहे हैं, उससे हमारी परंपरा तक का उत्सव मनाया जा रहा है।

कोविड के दौरान 70 लाख लोगों को स्वदेश लाए

जयशंकर ने बताया कि बीते नौ वर्षों में देश का चौतरफा विकास हो रहा है और देखकर दुनिया अब न केवल भागीदार बल्कि आर्थिक सहयोगी के रूप में भारत को देख रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान कई देशों ने अपने नागरिकों को उनके हाल पर छोड़ दिया था, लेकिन हम कोविड के दौरान फंसे हुए कम से कम 70 लाख लोगों को स्वदेश वापस लाए।

रूस-यूक्रेन युद्ध का अलग-अलग देशों पर अलग प्रभाव

जयशंकर ने कहा, हम पहले जी20 अध्यक्ष हैं जिन्होंने अन्य लोगों से परामर्श करने का प्रयास किया और 125 देशों ने प्रतिक्रिया दी क्योंकि उन्हें हम पर भरोसा है। रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत-रूस के संबंध पर पड़े प्रभाव पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि इस युद्ध का अलग-अलग देशों पर अलग प्रभाव है। अब रूस और चीन या और किसी देश पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा वह वे खुद तय करेंगे।

विदेशों में भारत की आलोचना करना राहुल की आदत

विदेश मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि राहुल की आदत है, जब वह बाहर जाते हैं, तो अक्सर देश की आलोचना करते हैं। वह विदेश में हमारी राजनीति पर टिप्पणी करते हैं। जयशंकर ने कहा कि दुनिया देख रही है कि इस देश में चुनाव होते हैं और चुनाव में कभी एक पार्टी जीतती है, तो कभी दूसरी पार्टी। अगर देश में लोकतंत्र नहीं है तो ऐसा परिवर्तन तो नहीं आना चाहिए। हमें पता है कि 2024 के चुनाव का नतीजा तो वही होगा।

यह भी पढ़ें : Manish Sisodia News: सात घंटे की जमानत मिलने के बाद पत्नी से मिले मनीष सिसोदिया

यह भी पढ़ें : Heart Wrenching Murder In Mumabi: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर कुकर में उबाले शव के टुकड़े

यह भी पढ़ें : Cyclonic Storm Biparjoy के मोका से भी खतरनाक होने का अनुमान, भारी बारिश के आसार

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.